Drunken Assault at Wedding Man Injured and Robbed in Sakra Village सकरा में नशेड़ियों ने युवक को पीटा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsDrunken Assault at Wedding Man Injured and Robbed in Sakra Village

सकरा में नशेड़ियों ने युवक को पीटा

बंगाही गांव में एक शादी समारोह के दौरान नशेड़ी युवकों ने प्रफुल्ल कुमार की पिटाई की। वह शादी में शामिल होने आए थे। रात में भोज के दौरान कुछ युवक नशे में धुत होकर खाने को फेंकने लगे। विरोध करने पर उन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 8 May 2025 07:09 PM
share Share
Follow Us on
सकरा में नशेड़ियों ने युवक को पीटा

सकरा। बंगाही गांव में बीते बुधवार की देर रात नशेड़ियों ने ससुराल आए रेपुरा निवासी प्रफुल्ल कुमार की पिटाई कर दी गई। उसे सकरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि युवक शादी समारोह में शामिल होने आया था। रात में पूजा मटकोर के बाद भोज हो रहा था। इसी दौरान गांव के कुछ युवक नशे की हालत में आए और तैयार खाना फेंकने लगे। विरोध करने पर जानलेवा हमला कर दिया। उसने सोने की हनुमानी और दो हजार रुपए छीनने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर प्रफुल्ल के भाई सुशील कुमार ने थाना में आवेदन दिया है।

थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।