सायरन बजा और हरदेव नगर में 15 मिनट का ब्लैकआउट, सन्नाटा
Shamli News - भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, जिला प्रशासन ने युद्ध की तैयारियों का परीक्षण करने के लिए हरदेव नगर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस दौरान सायरन बजा और मोहल्ले में 15 मिनट का ब्लैक आउट किया...

भारत पाक के बीच तनाव एवं युद्ध के हालात को देखते हुए बुधवार की शाम को जिला एवं पुलिस प्रशासन ने विभागवार तैयारियों को मॉक ड्रिल के माध्यम से परखा। डीआईजी अभिषेक सिंह भी पुलिस लाइन पहुंचे। इस दौरान जहां युद्ध से पूर्व के हालात पर बचाव और बाद में राहत कार्यों को लेकर दिशा निर्देश एवं मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया गया। रात के समय हरदेव नगर में 15 मिनट का ब्लैक आउट किया। सायरन बजते ही पंद्रह मिनट मोहल्ला अंधेरे में डूब गए। बुधवार की छह शाम जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा युद्ध के हालातों को देखते हुए सभी विभागों एवं व्यापारी एवं धर्मगुरुओ एवं उद्यमियों आदि के साथ संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी में डीआईजी अभिषेक सिंह, डीएम अरविंद कुमार चौहान, एसपी राम सेवक गौतम ने सभी विभागों को तैयारियां पूरी रखने के निर्देश देने के साथ ही उनके द्वारा की गई तैयारियों को भी मॉक ड्रिल से परखा। विभागों ने अपनी अपनी कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। इसके बाद पुलिस लाइन में आग में फंसे लोगों को निकालने आदि का बताया गया। डीएम अरविंद कुमार चौहान ने कहा कि आपदा प्रबंधन से कई विभाग पहले भी भलीभांति परिचित है। युद्ध के हालातों को देखते हुए कार्य और बढ़ जाता है। एसपी राम सेवक गौतम ने बताया कि जनपद में तीन स्थानों सायरन लगे है। इनकी आवाज पूरे जनपद में पहुंचेगी। डीआईजी ने कहा कि सायरन बजने पर घबराना नहीं बल्कि धैर्य से काम लेना है। सायरन बजने पर अहतियात के तौर पर घरों की लाइटें बंद कर दे। बाहर प्रकाश न जाए। वाहन आदि की लाइटें भी बंद रखे। सायरन बजा और अंधेरे में डूब गया हरदेव नगर पुलिस लाइन में बैठक और मॉक ड्रिल के बाद पुलिस प्रशासन ने ब्लैक आउट के लिए हरदेव मोहल्ले को चुना। इसमें मंडी के पीछे मोहल्ले के हिस्से में सीओ सिटी अमरदीप मौर्य की देखरेख में ब्लैक आउट का आयोजन किया गया। इसमें एनसीसी कैडेटस ने भी भाग लिया। पहले मोहल्ले के लोगों को ब्लैक आउट के बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान ड्रोन कैमरो इस्तेमाल किया गया। सायरन से घबराना नहीं बल्कि यह ब्लैक आउट को लेकर है।सीओ ने कहा कि युद्ध् में हवाई अथवा किसी प्रकार के हमले की आशंका को देखते हुए सायरन बजेगा। जिसमें सभी स्थानों एवं घरों की लाइटों को बंद रखकर अंधेरा रखना है। इसके बाद रात के नौ बजे तो सायरन बजा। इसके दो मिनट बाद ही मोहल्ले के लोगों ने अपने घरों की लाइटों को बंद कर दिया। इससे पूरे मोहल्ले में अंधेरा छाने के साथ ही सन्नाटा पसर गया। पंद्रह मिनट तक लोगों ने मोहल्ले में अंधेरा रखा। --------------------------- 07एसएमएल 53 पुलिस लाईन मॉक ड्रिल में भाग लेते एनसीसी कैडर 07एसएमएल 54 पुलिस लाईन मॉक ड्रिल के दौरान उपस्थित अधिकारी 07एसएमएल 55 पुलिस लाईन मॉक ड्रिल के दौरान भग लेते जवान 07एसएमएल 56,57, 58 हरदेव नगर में ब्लैक आउट के दौरान छाया अंधेरा पसरा सन्नाटा ---------- विभागावार बताए गए एहितयात के उपाय बिजली से संबंधित सुरक्षा उपाय: • विद्युत उपकरणों एवं वायरिंग की नियमित जांच कराएं। • ओवरलोडिंग से बचें, एक ही सॉकेट में कई उपकरण न चलाएं। • बंद पंखे, कूलर, हीटर आदि चालू अवस्था में न छोड़ें। • टूटी-फूटी या जली हुई तारों को तुरंत बदलवाएं। 2. रसोई गैस एवं घरेलू सावधानियाँ: • गैस सिलेंडर प्रयोग के बाद उसका रेगुलेटर बंद करें। • रसोई में ज्वलनशील वस्तुएं जैसे कि पेट्रोल, केरोसीन आदि न रखें। • बच्चों को गैस स्टोव के पास अकेला न छोड़ें। 3. खेतों और ग्रामीण इलाकों में सावधानियाँ: • फसल कटाई के बाद खेतों में अवशेष जलाना पूरी तरह से वर्जित है। • भूसे एवं चारे को सुरक्षित स्थान पर ढक कर रखें। • प्रत्येक गांव में ग्रामीण अग्निशमन समिति गठित की जाए, जो आपात स्थिति में तत्परता से कार्य कर सके। 4. व्यापारिक प्रतिष्ठानों, दुकानों एवं बाजारों हेतु: • सभी दुकानों में अग्निशमन यंत्र (फायर एक्सटिंग्विशर) अवश्य रखें एवं उसका संचालन सीखें। • ब्लैक आउट के दौरान सभी बाजार पूरी तरह से बंद रखे और लाइट का प्रकाश बंद कर दे। 5. स्कूल, अस्पताल व संस्थानों के लिए: • सभी संस्थान आपदा प्रबंधन योजना बनाएं। • छात्रों, स्टाफ व कर्मचारियों को अग्निशमन अभ्यास (ड्रिल) कराई जाए। • सभी भवनों में फायर अलार्म एवं आपात निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। ⸻ प्रशासन द्वारा उठाए गए प्रयास: • दमकल विभाग को हाई अलर्ट पर रखा गया है, अग्निशमन वाहन तैनात किए गए हैं। • राजस्व व पंचायत विभाग को गांवों में जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। • ग्राम प्रधानों, लेखपालों, आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। • तहसील स्तर पर अग्निकांड नियंत्रण हेतु त्वरित कार्यवाही दल गठित किए गए हैं। ⸻
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।