पाकिस्तान स्थित आतंकी शिविर पर भारतीय सेना की कारवाई से खुशी
पाकिस्तान के आतंकी शिविरों पर भारतीय सेना की कार्रवाई से पलामू के लोग खुश हैं। संत मरियम विद्यालय के बच्चों ने इसे भारत की जीत बताया। 14 दिन बाद, ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकवादी ठिकानों पर एयर...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पाकिस्तान स्थित आतंकी शिविर पर भारतीय सेना की कारवाई से पलामू के अलग अलग ग्रुप के लोगों ने प्रसन्नता जाहिर किया है। संत मरियम आवासीय विद्यालय के बच्चों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह भारत की जीत है । पाकिस्तान जैसे आतंकी देश के साथ ऐसा ही सुलूक होना चाहिए था। भारतीय सेना की यह कारवाई निश्चित रूप से पहलगाम में मारे गए शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। बस स्टैंड स्थित सार्वजनिक स्थानों पर खुशी जाहिर करते हुए शुभम गुप्ता ,कमलेश गुप्ता ,प्रभु गोस्वामी, बृजमोहन प्रसाद, प्रीत श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों ने कहा कि यह भारत नए जमाने का भारत है जो अपने संप्रभुता की रक्षा के लिए कुछ भी कर सकता है।
22 अप्रैल 2025 को जो कुकृत्य आतंकियों ने पहलगाम में किया था उसका प्रतिकार आज भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को संपन्न करके ले लिया है, जिसमें पाकिस्तान जहां टेरर कैंप चल रहा था, युवाओं को आतंकी बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था उन सभी ठिकानों को रात में नेस्तनाबूद कर दिया गया। कचहरी परिसर स्थित सार्वनिक जगहों पर खुशी जाहिर करते हुए हम पार्टी जिलाअध्यक्ष आशुतोष कुमार तिवारी, भरत कुमार द्विवेदी,सहित अन्य लोगों ने कहा कि यह नया भारत है। दुश्मन इसे कमजोर न समझे। कल की कारवाई एक झांकी है ।अभी पूरी हमला बाकी है। पाकिस्तान जैसे आतंकी देश से सारे विश्व मिलकर आतंकी गतिविधि को समाप्त करना बेहद आवश्यक है तभी सभी भारत समेत सभी पड़ोसी देश सुरक्षित रहेंगे। आतंकियों को और कड़ी सजा देने की जरूरत है । कैंब्रिज पब्लिक स्कूल की वर्ग 8 की छात्रा साक्षी प्रिया, वर्ग 5 की दीपिका कुमारी ने कहा कि आंखें नाम है पर हौसले बुलंद है, दुश्मन समझ थे हम डर जाएंगे पर वह गलत है, हर कतरा लहू का हिसाब मांगेगा यह देश फिर से एक जवाब मांगेगा। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों की मौत के बाद भारत ने 14 दिन के भीतर दुश्मनों को इसका मुंह तोड़ जवाब दिया । पिछले 14 दिन से देश के हर कोने से आतंकवादियों को कड़ी सबक सिखाने की मांग उठ रही थी। हमारी सरकार और हमारे देश की सेना ने इस मांग को पू्र्ण अंजाम दिया है। भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर में स्थित 9 आतंकवादी ढांचो को निशाना बनाया और इन पर एयर स्ट्राइक किया। एयर स्ट्राइक में जिन आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया वहां से अक्सर भारत के खिलाफ आतंकवादी हमले की योजना बनाई जाती रही है।इस अभियान के तहत इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि किसी निर्दोष नागरिकों को कोई नुकसान न पहुंचे इससे यह पता चलता है कि हम भारतीय चाहे कितने भी मजबूर क्यों ना हो जाए लेकिन हमारे अंदर की इंसानियत हमेशा हमारे अंदर सूर्य की रोशनी की तरह कायम रहती है। आज देश के हर कोने में देशभक्ति की हुंकार गूंज रही है आज हम कह सकते हैं कि जो भी भारतीय हिंदू नागरिक शहीद हुए हैं उन्हें सही मायने में हमारे देश की सेना के मदद से श्रद्धांजलि मिली है।आज उन 26 भारतीय माताओं और बहनों की सुहाग को उजाड़ने का सही बदला लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।