Civil Defense Mock Drill Conducted Amidst India-Pakistan Tensions सायरन बजते हो जाएं सतर्क, मॉकड्रिल से बढ़ाई जागरूकता, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsCivil Defense Mock Drill Conducted Amidst India-Pakistan Tensions

सायरन बजते हो जाएं सतर्क, मॉकड्रिल से बढ़ाई जागरूकता

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। भारत-पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच बुधवार को पुलिस लाइन,

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 8 May 2025 04:32 AM
share Share
Follow Us on
सायरन बजते हो जाएं सतर्क, मॉकड्रिल से बढ़ाई जागरूकता

देवरिया, निज संवाददाता। भारत-पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच बुधवार को पुलिस लाइन, राजकीय इण्टर कालेज व अग्निशमन केन्द्र में युद्ध और प्राकृतिक आपदाओं जैसी आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए सिविल डिफेंस मॉकड्रिल किया गया। मॉकड्रिल में पुलिस, अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, होमगार्ड, एनसीसी कैडेट्स, रेडक्रॉस स्वयंसेवकों व राजकीय इण्टर कालेज के छात्रों समेत अन्य विभाग शामिल हुए। जिसमें आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों को परखा गया व सायरन का बटन दबाकर आपात स्थित का संकेत दिया गया। वहीं छात्रों को आपदा प्रबंधन और सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई। मॉकड्रिल की शुरुआत आकस्मिक घटना के परिदृश्य से हुई, जिसके अंतर्गत आग लगने की स्थिति का मॉक सीन तैयार किया गया।

इसके अंतर्गत अग्निशमन विभाग की टीम ने आग बुझाने की तकनीकों का प्रदर्शन किया। दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर नियंत्रण पाने की प्रक्रिया को प्रस्तुत किया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घायलों को प्राथमिक चिकित्सा (फर्स्ट एड) देने, सीपीआर की विधि अपनाने एवं एम्बुलेंस के माध्यम से उन्हें अस्पताल पहुंचाने की कार्रवाई को प्रदर्शित किया गया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल तथा पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने भटवलिया स्थित अग्निशमन केंद्र पर सायरन का बटन दबाकर आपात स्थिति का संकेत दिया, जिस पर अग्निशमन विभाग की टीम ने महज डेढ़ मिनट के भीतर अपनी फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस लाइन पहुंचकर त्वरित प्रतिक्रिया का प्रदर्शन किया। राजकीय इण्टर कालेज में मॉक ड्रिल के दौरान छात्रों को आग लगने एवं दुर्घटनाओं में चोट जैसी संभावित आपदाओं से बचाव के उपायों का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि आपात स्थिति में किस प्रकार धैर्य बनाए रखते हुए संबंधित विभागों से संपर्क किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभ्यास के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी आकस्मिक या आपात स्थिति में विभिन्न विभागों की भूमिका क्या होगी और उनके बीच बेहतर समन्वय कैसे स्थापित किया जा सकता है। इस दौरान एडीएम प्रशासन जैनेंद्र सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, सीएफएसओ अरुण कुमार, सीओ सदर संजय रेड्डी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। सूरज मल्टीप्लेक्स व एसएस मॉल में किया गया चेकिंग आपात स्थित से निपटने के लिए शहर के राघवनगर स्थित सूरज मल्टीप्लेक्स व एसएस मॉल में भी मॉक ड्रिल के तहत चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान में सीओ व सीआरओ के नेतृत्व में एक टीम सूरज मल्टीप्लेक्स पहुंची जहां खोजी कुतिया व अन्य उपकरणों के जरिए मल्टीप्लेक्स की चेकिंग की गई। इसके बाद टीम पैदल ही वहां से निकलकर एसएस मॉल पहुंची, वहां भी मॉल के तीनों मंजिलों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। सायरन बजते ही शांतिपूर्वक लें सुरक्षित स्थान पर शरण देवरिया, निज संवाददाता। पुलिस लाइन सभागार में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में बुधवार को सिविल डिफेंस कमांडिंग ऑफिसर्स के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लैकआउट की स्थिति में बिजली बुझाना, एयर रेड सायरन बजने पर शांतिपूर्वक सुरक्षित स्थान पर शरण लेने, अफवाहों से बचने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की बात बताई गई। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में सिविल डिफेंस की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। यह आमजन को राहत पहुंचाने वाली पहली कड़ी होती है, जिसमें स्वयंसेवी संस्थाएं, छात्र, एनसीसी, एनएसएस, होमगार्ड, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस और जिला प्रशासन के विभिन्न अंग मिलकर कार्य करते हैं। मॉकड्रिल को गंभीरता से लें ताकि आपात स्थिति में जान-माल की हानि न्यूनतम हो। उन्होने नागरिकों से अपने परिवार को जागरूक करने, मोबाइल या रेडियो पर सरकारी अलर्ट सुनने की अपील की। जिलाधिकारी ने कहा कि घर में एक मजबूत कमरा तैयार रखें जिसमें खिड़कियां न हों, आवश्यक वस्तुएं जैसे तीन दिन का पानी, सूखा भोजन, प्राथमिक उपचार किट, टॉर्च और अतिरिक्त सेल, जरूरी दस्तावेज जैसे पहचान पत्र और मेडिकल रिपोर्ट सुरक्षित रखें। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने कहा कि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें और किसी भी जानकारी को तुरंत पुलिस को दें। अफवाहों से बचें और केवल अधिकृत स्रोतों से प्राप्त सूचना पर ही विश्वास करें। कार्यशाला में एडीएम अरुण कुमार राय, जैनेंद्र सिंह, एएसपी सुनील कुमार सिंह, अरविंद कुमार वर्मा, चीफ फायर सेफ्टी ऑफिसर अरुण कुमार, डीआईओएस शिवनारायण सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. आर.पी. यादव, रेड क्रॉस प्रतिनिधि हिमांशु कुमार सिंह, संजय गुप्ता, विशाल, सुजीत मिश्रा, एनसीसी से पंकज कुमार सिंह, मनोज कुमार सहित आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।