दहेज उत्पीड़न में पति समेत पांच पर मुकदमा
Mau News - चिरैयाकोट में एक विवाहिता ने अंतरजातीय विवाह के बाद दहेज के लिए मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर पति, सास, ससुर और जेठ सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।...

चिरैयाकोट। अंतरजातीय विवाह के बाद दहेज के लिए प्रताड़ित कर मारपीट कर घर से भगा दिए जाने का आरोप विवाहिता ने लगाया। इस बाबत पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति, सास, ससुर और जेठ सहित पांच लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न और सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की। नगर के सोहबत बागदाशी निवासी राधे श्याम पाण्डेय की पुत्री माया ने जौनपुर जनपद के पवारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम जखनियां निवासी दीपक विश्वकर्मा पुत्र हरिश्चंद्र विश्वकर्मा से 14 जून को अंतरजातीय विवाह की थी। पीड़िता ने तहरीर में बताया कि शादी के बाद से पति दीपक, ससुर हरिश्चंद्र, सास रामरती, जेठ श्याम और प्रदीप विश्वकर्मा आदि दहेज मेंमोटरसाइकिल, वासिंग मशीन, फ्रीज और दो लाख रुपये की मांग करते हुए आए दिन प्रताड़ित करने लगे।
ससुरालियों ने मारपीट कर घर से भगा दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने ससुरालियों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।