मॉक ड्रिल के दौरान में शहर में ऑपरेशन ब्लैक आउट, 10 मिनट तक छाया रहा अंधेरा
किशनगंज में पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से युद्ध की आशंका को देखते हुए सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। ऑपरेशन ब्लैक आउट के तहत, शहर में सभी लाइटें 10 मिनट के लिए बंद की गईं, जिसमें लोगों ने...

किशनगंज, संवाददाता। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से युद्ध की आशंका को देखते हुए किशनगंज शहर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल किया गया। ऑपरेशन ब्लैक आउट के दौरान बुधवार को 7 बजते ही घरों व बाजारों में लाइट बंद हो गयी। वाहनों से लेकर घरों की लाइटें बंद कर लोगों ने देशहित में एकजुटता का परिचय दिया। यहां तक कि एनएच 27 पर चलने वाली वाहनों की गति भी रुक गई थी। बस स्टैंड, केक्टेक्स चौक, रामपुर, फरिंगगोला ओवर ब्रिज आदि स्थानों से गुजरने वाली वाहन 10 मिनट तक रुकी रही। लोग इतने जागरूक थे की ठीक सात बजे लोगों ने अपनी बाइक की लाइट भी बंद कर दिया।
यहां तक कि अगर कोई बाइक या वाहन सामने से जलती लाइट के साथ गुजरने लगती थी तब दूसरे लोग उन्हें इशारा कर वाहनों को रुकवा देते थे। इधर उक्त समय में कई मोहल्लों के लोग अपने घरों से बाहर निकल कर चौक चौराहों में जमा हो गए थे और सायरन बजने का इंतजार कर थे। सायरन बजते ही लोग सतर्क हो गये। आसपास अगर गलती से कही किसी घर में इनवर्टर से लाइट जलती दिखाई देती थी तब लोग दौड़कर लाईट बुझाने को आवाज लगाते थे। वहीं शहर में कुछ स्थानों में हो रही शादी समारोह में सजावट की गई लाइटिंग ठीक 7 बजे संध्या बंद कर दी गई थी। शहर के रूईधासा प्रेमपुल के पास भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। चौक के पास एक शादी समारोह के लाइट लगवाए गए थे। वहीं ओवर ब्रिज से भी लाइट की लड़ियां लगी हुई थी।जैसे ही 7 बजे शादी समारोह में शामिल लोगों के द्वारा सभी लाइटें बुझा दी गई। इसके दस मिनट बाद ही लाइट जलने लगी। इस दौरान डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार दल बल के साथ गांधी चौक पर जमे रहे। कुल मिलाकर सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस-प्रशासन का आमलोगों ने बढ़चढ़ कर साथ दिया। लिहाजा, ऑपरेशन ब्लैक आउट के दौरान शहर में 10 मिनट तक अंधेरा छा गया। एसपी सागर कुमार ने किशनगंज वासियों को मॉक ड्रिल के दौरान सहयोग की सराहना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।