Bihar Employee Selection Commission to Conduct Office Attendant Recruitment Exam on May 11 Under Strict Surveillance 13 केंद्रों पर कर्मचारी चयन आयोग की कार्यालय परिचारी परीक्षा 11 को, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsBihar Employee Selection Commission to Conduct Office Attendant Recruitment Exam on May 11 Under Strict Surveillance

13 केंद्रों पर कर्मचारी चयन आयोग की कार्यालय परिचारी परीक्षा 11 को

सीतामढ़ी में 11 मई को कार्यालय परिचारी भर्ती परीक्षा 13 केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा कड़ी चौकसी के बीच होगी, जिसमें 7520 परीक्षार्थी भाग लेंगे। सभी केन्द्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा सुनिश्चित...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 9 May 2025 12:38 AM
share Share
Follow Us on
13 केंद्रों पर कर्मचारी चयन आयोग की कार्यालय परिचारी परीक्षा 11 को

सीतामढ़ी। जिले के 13 केन्द्रों पर 11 मई को बिहार कर्मचारी चयन आयोग के तत्वावधान में विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत कार्यालय परिचारी भर्ती प्रारंभिक परीक्षा कड़ी चौकसी के बीच आयोजित की जाएगी। कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा संचालित कराने को लेकर गुरुवार को कलेक्टे्रट के परिचर्चा भवन में डीएम रिची पांडेय व एसपी अमित रंजन ने संयुक्त रूप से वरीय अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग कर तैयारियों की समीक्षा की। ब्रीफिंग में डीएम व एसपी ने कहा कि 11 मई को एकल पाली में 12 बजे से दो बजे तक कार्यालय परिचारी भर्ती परीक्षा होगी। परीक्षा संचालन से संबंधित सभी पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक पूरी तत्परता एवं निष्ठा से कार्य करेंगे।

उनकी जिम्मेवारी होगी कि वे कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन कराएं। किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई शिकायत मिलने पर उक्त केंद्र के केंद्राधीक्षक, विक्षक एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के विरुद्ध भी बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम अधिनियमझ्र 1981 के तहत कार्रवाई की जाएगी। सभी स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी तथा पुलिस बल परीक्षा तिथि को निर्धारित समय पर अपने-अपने आवंटित परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने का निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि जिले के सभी केन्द्रों पर स्वच्छ व शातिपूर्ण वातावरण में परीक्षा आयोजित की जाएगी। अधिकारियों को नगर व डुमरा समेत आसपास के सभी होटलों, लॉज व फोटो स्टेट की दुकानों पर कड़ी नजर रखने को कहा। कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन को लेकर तेज-तर्रार अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व अधिकारियों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ गंभीरतापूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन सुनिश्चित करने तथा समय से प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया। पर्याप्त संख्या में स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। वही उड़नदस्ता दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। डीएम ने कहा है कि परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा से परीक्षा की निगरानी होगी। वहीं परीक्षा के गतिविधियों की वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। केन्द्रों पर परीक्षा अवधि में जैमर लगाकर मोबाइल इंटरनेट को अवरुद्ध रखा जाएगा। ब्रीफिंग में जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के सभी वरीय अधिकारियों के अलावा सभी केंद्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी आदि मौजूद थे। कार्यालय परिचारी भर्ती परीक्षा एकल पाली में 12:00 बजे अपराह्न से 02:00 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह नौ बजे से 11 बजे तक दिया जाएगा। कार्यालय परिचसार भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन समेत किसी भी प्रकार का कोई इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के साथ केन्द्र पर प्रवेश नहीं मिलेगी। आयोग के प्रावधान के तहत जिला प्रशासन द्वारा मोबाइल, घड़ी व इलेक्ट्रॉनिक सामग्री केन्द्र पर ले जाने पर रोक लगा दी गई है। जिले में स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण में कार्यालय परिचारी भर्ती प्रारंभिक परीक्षा संचालन को लेकर कलेक्ट्रेट स्थित विमर्श कक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित की गई है। जिसका हेल्प लाइन नंबर 06226-250317 एवं 0626-250318 है। कार्यालय परिचारी परीक्षा में 7520 परीक्षार्थी होंगे शामिल जिले के 13 केन्द्रों पर कार्यालय परिचारी भर्ती प्रारंभिक परीक्षा में कुल 7520 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें एमपी हाईस्कूल केन्द्र पर 1080 परीक्षार्थी भाग होंगे। इसी तरह कमला गर्ल्स हाईस्कूल केन्द्र पर 1000, एमआरडी गर्ल्स हाईस्कूल केन्द्र पर 700, मथुरा हाईस्कूल केन्द्र पर 556, नगरपालिका मिडिल स्कूल भवदेपुर केन्द्र पर 280, ओरियंटल मिडिल स्कूल सीतामढ़ी केन्द्र पर 280, हाईस्कूल बरियारपुर केन्द्र पर 792, मिडिल स्कूल बरियारपुर केन्द्र पर 408, सरस्वती विद्या मंदिर रिंग बांध सीतामढ़ी केन्द्र पर 552, हेलेंस स्कूल अमघट्टा डुमरा केन्द्र पर 744, एनएस डीएवी पब्लिक स्कूल डुमरा केन्द्र पर 432 व मिडिल स्कूल सिमरा केन्द्र पर 288 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।