Subway Construction at Level Crossing Gate 23 in Jamalpur-Kiul Section Train Cancellations and Rescheduling सबवे निर्माण को लेकर सात घंटे का होगा मेगा ब्लॉक , Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSubway Construction at Level Crossing Gate 23 in Jamalpur-Kiul Section Train Cancellations and Rescheduling

सबवे निर्माण को लेकर सात घंटे का होगा मेगा ब्लॉक

10 मई को मसूदन और अभयपुर स्टेशनों के बीच होगी तीन ट्रेन को किया

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 9 May 2025 03:40 AM
share Share
Follow Us on
सबवे निर्माण को लेकर सात घंटे का होगा मेगा ब्लॉक

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। जमालपुर-किउल सेक्शन में लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 23 के स्थान पर सब-वे का निर्माण किया जा रहा है। सब-वे के निर्माण के लिए 10 मई को मसूदन और अभयपुर स्टेशनों के बीच 07 घंटे (07:15 बजे से 14:15 बजे तक) यातायात और पावर ब्लॉक की योजना बनाई गई है। इस वजह से कई ट्रेनों को रद्द करने के साथ पुनर्निर्धारित (रिशेड्यूल) भी किया गया है। 09 मई को ये ट्रेनों का रद्द रहेगीं 53616 गया-जमालपुर पैसेंजर •05510 जमालपुर-सहरसा पैसेंजर 10 मई को ये ट्रेनें रद्द रहेगी 53479/53480 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर • 73421/73422 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर • 63423/63424 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर • 05509/53615 सहरसा-जमालपुर-सहरसा पैसेंजर 9 मई को इन ट्रेनों का किया गया है रिशेड्यूल 15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल को 4.5 घंटे • 22406 आनंद विहार–भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस 04 घंटे 10 मई को इन ट्रेनों का होगा रिशेड्यूल 12367 भागलपुर–आनंद विहार एक्सप्रेस 03 घंटे • 22405 भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 04 घंटे • 13236 दानापुर-साहिबगंज एक्सप्रेस 04 घंटे • 13334 पटना-दुमका एक्सप्रेस 05 घंटे • 03266 राजगीर-खगड़िया स्पेशल 3.5 • 53404 गया-जमालपुर पैसेंजर 04 घंटे • 13333 दुमका-पटना एक्सप्रेस 05 घंटे इन ट्रेनों का होगा शॉर्ट टर्मिनेशन 13409/13410 मालदा टाउन–किऊल–मालदा टाउन यात्रा 10 मई को प्रारंभ जमालपुर पर समाप्त होगी फिर वहीं से शुरू होगी।

• 13230 राजेंद्र नगर–गोड्डा एक्सप्रेस यात्रा 09 मई को प्रारंभ और 13229 गोड्डा–राजेंद्र नगर एक्सप्रेस यात्रा 10 मई को प्रारंभ किऊल पर समाप्त होगी फिर वहीं से शुरू होगी। • 63431/63432 साहिबगंज-जमालपुर–साहिबगंज मेमू यात्रा 10 मई को प्रारंभ भागलपुर पर समाप्त होगी फिर वहीं से शुरू होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।