सेनि प्राचार्य व कर्मी को दी गई विदाई
झारखंड कॉलेज डुमरी में एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सेवानिवृत प्राचार्य प्रमोद सिन्हा और कर्मी रामचंद्र रविदास को विदाई दी गई। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ सुजीत कुमार माथुर की अध्यक्षता में...

डुमरी, प्रतिनिधि। झारखंड कॉलेज डुमरी में गुरुवार को समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत प्राचार्य प्रमोद सिन्हा व कर्मी रामचंद्र रविदास को विदाई दी गई। प्रभारी प्राचार्य डॉ सुजीत कुमार माथुर की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में कॉलेज के शासी निकाय के सचिव भोला सिंह ने संयुक्त रूप से दोनों को माला पहनाकर तथा शॉल ओढ़ाकर व मोमेंटो देकर विदाई दी। जबकि एनसीसी पदाधिकारी प्रो राजेश प्रसाद एवं पूर्व सीनियर अण्डर आफिसर अनामिका पाण्डेय के नेतृत्व में एनसीसी के कैडेटों ने निवर्तमान प्राचार्य को पुष्पगुच्छ एवं उपहार देकर विदाई दी। शासी निकाय के सचिव सिंह व शिक्षक कर्मियों ने अपने संबोधन में कहा कि कॉलेज को शून्य से शिखर तक पहुंचाने वाले इन दोनों कर्मियों के बेदाग संघर्षपूर्ण कार्यकाल को कॉलेज परिवार सर्वदा याद रखेगी।
निवर्तमान प्राचार्य ने अपने 36 वर्षों के कार्यकाल के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा सबसे अच्छी नीति है। इन्ही मंत्रों के आधार पर मैंने कॉलेज को सींचने का कार्य किया है। कार्यक्रम को शिक्षक प्रतिनिधि उमाशंकर राय, पूर्व शिक्षक प्रतिनिधि डा मुनीलाल ठाकुर, प्रो घनश्याम यादव, प्रो बद्री नारायण प्रसाद, प्रो तालेश्वर नायक, प्रो रवींद्र कुमार सिंह, प्रो मनोज कुमार सिंह, प्रो शंकर ठाकुर, मनोज कुमार तिवारी, कैलाश चौधरी ने भी संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।