रानी पोखर : दो वर्षों से खराब पड़ा है चापानल, 50 से अधिक परिवार पानी के लिए परेशान
प्लान की खबर :रानी पोखर : दो वर्षों से खराब पड़ा है चापानल, 50 से अधिक परिवार पानी के लिए परेशान रानी पोखर : दो वर्षों से खराब पड़ा है चापानल, 50 स

बोकारो, प्रतिनिधि। सेक्टर 9 स्थित रानीपोखर पंचायत के गांव का चापानल विगत दो साल से खराब पड़ा है। पानी के लिए गांवों के लोगों को घोर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चापानल ठीक कराने की दिशा में सिस्टम का कोई पहल नहीं है। आलम यह है कि चापानल खराब होने के पहले से इससे गंदा पानी निकलता था। ग्रामीणों ने कई बार मुखिया व विधायक समेत प्रशासन को शिकायत की। लेकिन किसी ने मरम्मत की दिशा में पहल नहीं की। अभी दो साल यह खराब पड़ा है। ग्रामीणों को कहना है कि पानी की सुविधा को लेकर चार साल पहले सरकारी चापानल लगाया गया था।
इस चापानल के पानी का इस्तेमाल करीब 50 घर के लोग किया करते थे। मरम्मत नहीं किए के चलते दो वर्ष पूर्व पाईप लाईन के सड़ जाने से लाल रंग का पानी निकलता था जो पीने लायक नहीं था। दो साल खराब पड़ा चापानल ने सिस्टम पर सवाल खड़ा कर दिया है। किसी ने ठीक कराने की नहीं की पहल देवनाथ राय: चापानल के खराब होने से लोगों के सामने पीने का पानी की समस्या बनी हुई है। इस चापानल का मरम्मत किए जाने से लोगों को पीने का पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसी के बगल में हरि मंदिर है, पर वहां भी पानी नहीं है। रामनाथ राय: रानीपोख्रर में सार्वजनिक चापानल लगाए जाने के बाद भी लोगों को पानी की समस्या से निजात नहीं मिला। चापानल के खराब होने से लोगों को दूर जाकर पानी लाना पड़ता है। शिकायत करने पर कोई इसे गंभीरता से नहीं लेता है। भुवन चंद्र ओझा: विगत दो वर्ष से चापानल खराब पड़ा है। पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। गांव के मुख्रिया व पूर्व विधायक तक इसकी मरममत के लिए शिकायत की गयी। किसी ने इसे मरम्मत कराने की पहल नहीं की। मुरलीधर झा: इस चापानल के खराब होने से सबसे अधिक परेशानी महिलाओं को हो रही है। उन्हें दूर जाकर पानी लाना पड़ता है। गर्मी के दिनों में तो परेशानी और बढ़ जाती है। यहां पानी की समस्या है बताने के बाद भी ठीक नहीं करवाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।