IPL 2025 छोड़कर घर लौटना चाहते हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात
IPL 2025 छोड़कर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी घर लौटना चाहते हैं। इस तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं, क्योंकि भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए हैं। 8 मई को मैच को रद्द किए जाने के पीछे खराब फ्लडलाइट नहीं, बल्कि ब्लैकआउट था।
IPL 2025 का 58वां लीग मैच धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा था। इस मैच को बीच में रोकना पड़ा और सभी को स्टेडियम से बाहर निकलने का आदेश दिया गया, क्योंकि धर्मशाला से करीब 90 किलोमीटर दूर पठानकोट है और वहां पाकिस्तान ने हमला किया था। ऐसे में धर्मशाला के स्टेडियम को ब्लैकआउट किया गया। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से भारी तनाव है। अब तो बाद हवाई हमले की भी आ चुकी है। भारत ने पहलगाम अटैक का बदला लेने के लिए आतंकी अड्डों को तबाह किया था, लेकिन पाकिस्तान ने आम नागरिकों को निशाना बनाने की कोशिश की है। इस सबके बीच आईपीएल 2025 का भविष्य अधर में लग गया है और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भारत छोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है।
भारतीय क्रिकेट के अधिकारियों और फ्रेंचाइजियों ने विदेशी खिलाड़ियों को वैसे तो सुरक्षा का वादा किया है, लेकिन उन्होंने ये भी कहा है कि अगर वे जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और भारतीय मीडिया में कई रिपोर्ट्स हैं, जिनमें कहा गया है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने विकल्पों पर विचार कर रहे हैं, जिसमें "बदलती स्थिति" के बीच घर लौटने की संभावना भी शामिल है। भारत के एक दर्जन से ज्यादा एयरपोर्ट भी बंद हैं। इस मैच के रद्द होने से पहले एक और मैच को शिफ्ट किया गया था, जो धर्मशाला में खेला जाना था।
टेस्ट कप्तान पैट कमिंस सहित 15 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और दो कोच रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर, 10 आईपीएल टीमों में शामिल हैं। टूर्नामेंट के प्रमुख अरुण धूमल ने कहा कि चीजों की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने पीटीआई से कहा, "हम अभी स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। यह एक उभरती हुई स्थिति है। हमें सरकार से कोई निर्देश नहीं मिला है। जाहिर है, सभी लॉजिस्टिक्स को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा।"
उधर, पांच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वर्तमान में पाकिस्तान की पीएसएल प्रतियोगिता में खेल रहे हैं, जिनमें डेविड वार्नर, मैक्स ब्रायंट, राइली मेरेडिथ, सीन एबॉट और बेन ड्वारशियस शामिल हैं, लेकिन वे देश से बाहर नहीं जा सकते, क्योंकि हवाई क्षेत्र कथित तौर पर बंद है। हालांकि, पाकिस्तान सुपर लीग के दुबई शिफ्ट किए जाने की घोषणा हुई है तो वे पाकिस्तान से दुबई जा सकते हैं और वहां मैच खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।