Supreme Court Directs Petitioner to Approach High Court for IRCTC Booking System Issues तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली संबंधी याचिका पर सुनवाई नहीं, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSupreme Court Directs Petitioner to Approach High Court for IRCTC Booking System Issues

तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली संबंधी याचिका पर सुनवाई नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने आईआरसीटीसी की तत्काल बुकिंग प्रणाली से जुड़ी याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया। अदालत ने याचिकाकर्ता को संबंधित हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया। याचिका में तकनीकी खामियों के ऑडिट और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 May 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली संबंधी याचिका पर सुनवाई नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से हाईकोर्ट जाने को कहा नई दिल्ली, एजेंसी। सुप्रीम कोर्ट ने आईआरसीटीसी की तत्काल बुकिंग प्रणाली से जुड़ी याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया। याचिका में बुकिंग प्रणाली का ऑडिट करने और तकनीकी खामियों की पहचान कर उन्हें दूर करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था। तत्काल टिकट रेल यात्रा से एक दिन पहले बुक किये जा सकते हैं और इस श्रेणी के अंतर्गत सीमित संख्या में सीट उपलब्ध होती हैं। मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता अपनी शिकायत को लेकर संबंधित हाईकोर्ट का रुख कर सकते हैं।

हमारे पास एक और रिट याचिका थी, जिसमें कहा गया था कि तत्काल सेवा नहीं होनी चाहिए। अब आप कह रहे हैं कि तत्काल टिकटों की बुकिंग से जुड़ी वेबसाइट को लेकर ही कुछ समस्या है। कृपया हाईकोर्ट जाएं। पीठ ने कहा कि वह याचिका के गुण-दोष पर कोई टिप्पणी नहीं कर रही है। याचिका में संबंधित अधिकारियों को भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की तत्काल बुकिंग प्रणाली का गहन ऑडिट कराने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था, ताकि तकनीकी खामियों की पहचान कर इन्हें दूर किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।