बार-बार सायरन न बजाएं चैनल वाले, क्योंकि असली बज गया तो... हरियाणा के मंत्री ने क्यों किया आगाह
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने बुधवार और गुरुवार दो दिन लगातार भारत के सीमावर्ती इलाकों में हमले किए हैं। इसकी रिपोर्टिंग करते हुए कई टीवी चैनल्स सायरन बजाकर अलर्ट कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर अनिल विज ने आगाह किया है।

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के दौर में हरियाणा के मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने सभी टीवी चैनलों से अपने शोज में सायरन नहीं बजाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कहीं आसै न हो कि असली सायरन बज जाए और लोग टीवी चैनल का सायरन समझ गलती कर बैठें। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "सभी चैनलों को प्रार्थना की जाती है कि वह अपने चैनलों पर बार बार खतरे के सायरन न बजाएं क्योंकि यदि कभी असली सायरन बज गया तो लोग इसे भी टीवी का सायरन समझ कर उनकी जो सुरक्षा के कदम उठाने हैं वह उठा नहीं पाएंगे।"
इससे इतर अनिल विज ने कहा, "....युद्ध तो हो ही रहा है और पाकिस्तान रो रहा है। आगे-आगे दिखिए होता है क्या...देशवासी सब एक होकर पीएम मोदी के पीछे खड़े हैं पीएम मोदी इस लड़ाई के नायक हैं और देशवासी हमारे सेना के साथ भी खड़े हैं।" उन्होंने गुरुवार की शाम पाकिस्तान द्वारा सीमावर्ती शहरों में ड्रोन और मिसाइल दागे जाने पर कहा कि वे सभी चाइनीज खिलौने थे। जब चाइनीज खिलौने नहीं चलते तो ड्रोन कहां से चलेंगे, ये तो हमारे बच्चों से भी पूछ लो।
30 शहरों में 600 से ज्यादा ड्रोन अटैक
बता दें कि पिछले महीने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने मंगलवार (6 मई) की आधी रात पाकिस्तान और पीओके में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल स्ट्राइक की थी, जिससे पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इसके बाद पाकिस्तान ने बुधवार और गुरुवार को भारत के सीमावर्ती शहरों और सैन्य ठिकानों पर हमले किए। गुरुवार को तो पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के करीब 30 शहरों में 600 से ज्यादा ड्रोन अटैक किए हैं।
ऐसे हमलों और खतरों की पहचान कर सरकारी और सुरक्षा एजेंसियां सायरन बजाकर लोगों को आगाह करती हैं ताकि लोग खुद को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा सकें और शहर में ब्लैकआउट कर सकें। इस बीच कई टीवी चैनल्स भी इस तरह की रिपोर्टिंग करते हुए सायरन बजा रहे हैं। हरियाणा के मंत्री ने इसीलिए, चैनल वालों से ये खास अपील की है।