Karni Sena Celebrates Maharana Pratap Jayanti with Grand Ceremonies क्षत्रिय समाज ने मनाई महाराणा प्रताप जयंती, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsKarni Sena Celebrates Maharana Pratap Jayanti with Grand Ceremonies

क्षत्रिय समाज ने मनाई महाराणा प्रताप जयंती

Lakhimpur-khiri News - बिजुआ में करणी सेना ने महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई। पहले महाराणा प्रताप की प्रतिमा का पूजन किया गया, उसके बाद हवन कर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। करणी सेना के जिलाध्यक्ष आशीष सिंह ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 9 May 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
क्षत्रिय समाज ने मनाई महाराणा प्रताप जयंती

बिजुआ। करणी सेना ने महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई। गई। सबसे पहले महाराणा प्रताप प्रतिमा का विधि विधान से पूजन किया गया। प्रतिमा को पुष्पों से सजाकर, हवन कर देश के वीर अमर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। क्षत्रिय सेवा सद्भाब समिति के सरंक्षक में कहा कि राष्ट्रहित व राष्ट्र सुरक्षा सर्वोपरि है। राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले महाराणा प्रताप की जयन्ती के मौके पर भारत की रक्षा करते हुए शहीद हुए। वहीं करणी सेना के जिलाध्यक्ष आशीष सिंह ने कहा कि देश की हम महाराणा प्रताप के वशंज है। राजपूत करणी सेना की ओर से महाराणा प्रताप जी की जन्म जयंती के अवसर पर दुखहरण नाथ शिव मंदिर में महाराणा जी को पुष्पांजलि अर्पित किए गयी।

पूजा अर्चना के साथ शिखर सिंह सिसोदिया, राकेश सिंह, आरपी सिंह भदौरिया, विक्रम सिंह, संजय सिंह, विपिन सिंह, अखंड सिसोदिया, आलोक सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।