प्रदेश के 18 मंडलों से बस्ती में जुटेंगे माध्यमिक के प्रधानाचार्य
Basti News - उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद का प्रादेशिक ग्रीष्मकालीन चिंतन शिविर 13 और 14 जून को बस्ती में आयोजित होगा। इस सम्मेलन में प्रधानाचार्यों के दायित्वों और चुनौतियों पर चर्चा होगी और समस्याओं के समाधान...

बस्ती। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद का प्रादेशिक ग्रीष्मकालीन चिंतन शिविर, सम्मेलन व शैक्षिक कार्यशाला बस्ती में होगी। इसका आयोजन 13 व 14 जून को किया गया है। सम्मेलन में प्रधानाचार्यों के दायित्वों व चुनौतियों के साथ-साथ समस्याओं के समाधान की रणनीति बनेगी। यह निर्णय स्काउट भवन में आयोजित प्रधानाचार्य परिषद की मंडल स्तरीय बैठक में लिया गया। परिषद के प्रदेश संरक्षक श्रीनिवास शुक्ल ने शिविर की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। प्रदेश महामंत्री डॉ. रवीन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि इस सम्मेलन में होने वाले वैचारिक मंथन से प्रधानाचार्यों के समस्याओं का समाधान होगा। सम्मेलन में 18 मंडलों के प्रधानाचार्य भाग लेंगे। जनपदीय संरक्षक मार्कण्डेय सिंह, डॉ. संजय सिंह व जिलाध्यक्ष योगेश शुक्ल ने कहा तैयारियों पर प्रकाश डाला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।