greater Noida girl gangrape other killed firstly trapped in the name of job know full details नौकरी के नाम पर एक से गैंगरेप,दूसरी को कुचलकर मार डाला,अपराधी ऐसे हुए अरेस्ट, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsgreater Noida girl gangrape other killed firstly trapped in the name of job know full details

नौकरी के नाम पर एक से गैंगरेप,दूसरी को कुचलकर मार डाला,अपराधी ऐसे हुए अरेस्ट

ग्रेटर नोएडा की दो सहेलियों का अपहरण कर तीन युवकों ने इनमें से एक किशोरी के साथ मेरठ में चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म किया। वहीं,विरोध करने पर दूसरी किशोरी को कार से कुचलकर मार डाला। पीड़िता ने किसी तरह कूदकर जान बचाई।

Utkarsh Gaharwar हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाSun, 11 May 2025 10:45 AM
share Share
Follow Us on
नौकरी के नाम पर एक से गैंगरेप,दूसरी को कुचलकर मार डाला,अपराधी ऐसे हुए अरेस्ट

ग्रेटर नोएडा की दो सहेलियों का अपहरण कर तीन युवकों ने इनमें से एक किशोरी के साथ मेरठ में चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म किया। वहीं,विरोध करने पर दूसरी किशोरी को कार से कुचलकर मार डाला। पीड़िता ने किसी तरह कूदकर जान बचाई। दूसरी ओर,बुलंदशहर पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ के दौरान तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

खुर्जा नगर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में गैंगरेप पीड़िता ने बताया कि वह जिला प्रतापगढ़ के थाना चिलविला की रहने वाली है और अपने मामा के साथ नोएडा में रहती है। छह मई को उसके परिचित अमित नामक युवक ने नौकरी दिलाने की बात कही और साथ चलने को कहा। शाम को किशोरी,बिहार के छपरा निवासी अपनी सहेली के साथ ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोर्ट नंबर-3 के सामने पहुंची,जहां अमित ने दोनों को कार में बैठा लिया। अमित के साथ उसका दोस्त संदीप भी था। देर रात अमित ने अपने एक अन्य साथी को भी कार में साथ ले लिया।

आरोप है कि कार में आरोपियों ने उन्हें जबरदस्ती बीयर पिलाई और मेरठ इलाके में ले जाकर मारपीट करते हुए चलती कार में गैंगरेप किया। किशोरी ने बताया कि उसकी सहेली ने विरोध किया तो उसे हाईवे पर चलती कार से फेंककर रौंद दिया। इसके बाद वहां से एक सुनसान जगह ले जाकर तीनों आरोपियों ने दोबारा उसके साथ गैंगरेप किया। सात मई की सुबह आरोपी उसे खुर्जा लेकर पहुंचे, यहां वह कार से निकल भागी और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। दोनों सहेलियां शादी में वेलकम गर्ल का काम करती थीं।

मेरठ में हुआ अंतिम संस्कार

कार सवार आरोपी दोनों सहेलियों को मेरठ की तरफ ले गए थे। यहां एक किशोरी को कार से गिराकर मार डाला था। मेरठ पुलिस द्वारा किशोरी का पोस्टमार्टम करवाया गया। इसके बाद परिजनों की मौजूदगी में मेरठ में ही किशोरी के शव का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस की सूचना के बाद मृतका का भाई और मां मेरठ पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने वहीं पर किशोरी का दाह संस्कार किया। उधर इस घटना की शिकार दूसरी किशोरी अभी खुर्जा में है। वह वापस ग्रेटर नोएडा नहीं लौटी।

तीन जिलों की सीमा पार की,पुलिस बेखबर रही

दो सहेलियों का नोएडा से अपहण कर मेरठ तक लाने के दौरान आरोपियों की कार तीन जिलों की सीमा पार कर गई। इसके बावजूद पुलिस को खबर तक नहीं लगी। दूसरी ओर,बुलंदशहर में एक किशोरी से गैंगरेप और दूसरी की हत्या का मामला सूरजपुर से जुड़ा है। आरोपियों ने जगत फार्म बाजार से बीयर की बोतल खरीदी थी। इस कारण बुलंदशहर की पुलिस ग्रेटर नोएडा पहुंची और यहां लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली। पुलिस की टीम ने यह सीसीटीवी की फुटेज अपने कब्जे में ली है।

मुठभेड़ में गोली लगने से दो आरोपी घायल

पीड़िता की शिकायत पर खुर्जा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम लगाई। शनिवार को अरनियां क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित बाग में गैंगरेप के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर निवासी संदीप और गाजियाबाद निवासी गौरव को गोली लगी, जिन्हें घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। तीसरे आरोपी अमित को भी मौके से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से दो तमंचे, कारतूस और मृतका का मोबाइल बरामद किया गया।

मेरठ में लावारिस हाल में मिली थी लाश

पुलिस को सात मई को मेरठ के जानी क्षेत्र में एक लड़की की लाश मिली थी। पुलिस ने हादसा मानकर उसकी शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी बीच गैंगरेप पीड़ित को लेकर छानबीन करने मेरठ पहुंची खुर्जा पुलिस को अज्ञात लाश के बारे में पता चला, तब नौ मई को लड़की की शिनाखत हुई।