फरीदाबाद:PAK के साइबर हमले को नाकाम करने के लिए स्मार्ट सिटी में तीन टीमें अलर्ट पर,पूरा प्लान
स्मार्ट सिटी में किसी प्रकार के साइबर हमलों की रोकथाम के लिए तीन साइबर थाना की टीम को अलर्ट किया गया है। इसके अलावा चार स्वाट कमांडो को शहर में जगह-जगह तैनाती की गई है।

स्मार्ट सिटी में किसी प्रकार के साइबर हमलों की रोकथाम के लिए तीन साइबर थाना की टीम को अलर्ट किया गया है। इसके अलावा चार स्वाट कमांडो को शहर में जगह-जगह तैनाती की गई है। गौरतलब है कि मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में रह रहे आतंकियों के नौ ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया। दावा है कि इसमें करीब सौ आतंकी मारे गए। इससे डरा-सहमा पाकिस्तान की बौखलाहट में रह रहकर ड्रोन और मिसाइल से देश के कई शहरों को निशाना बनाने का प्रयास किया गया। हालांकि भारतीय सेना दुश्मन के ड्रोन और मिसाइल को मार गिराने में सफल रह रही।
शुक्रवार और शनिवार सुबह भी पाकिस्तान की सेना द्वारा कई नापाक हरकत की गई। सिरसा एयरबेस पर मिसाइल से हमले का प्रयास किया गया, जिसे हवा में ही असफल कर दिया गया। लिहाजा फरीदाबाद समेत पलवल और नूंह की पुलिस ने अपने संबंधित क्षेत्र में तत्परता बढ़ा दी।
तीनों जिलों की पुलिस शनिवार को दिनभर किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना को रोकने के लिए सीमावर्ती और अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार गश्त करती रही। साथ ही आवागमन कर रहे वाहनों की जांच की गई। अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद साइबर अपराध की आशंका बढ़ रही है। लिहाजा साइबर थाना की तीनों टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है। साइबर टीम सोशल मीडिया से लेकर ऑनलाइन होने वाले विभिन्न गतिविधियों पर नजर रख रही है।
शहर के औद्योगिक इकाइयों पर साइबर हमले की आशंका : स्मार्ट सिटी में कई ऐसे औद्योगिक इकाइ है, जो देश की सुरक्षा संबंधित सामान बनाते हैं। लिहाजा सूत्रों की मानें तो उन इकाइयों पर साइबर हमले की आशंका बढ़ रही है। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद दूसरे देश में बैठे साइबर अपराधियों द्वारा इस तरह की हरकत करने की आशंका है। लिहाजा अधिकारियों का कहना है कि साइबर थाना की टीम को सतर्क रहने को कहा गया है।