Our job is to hit target not to count body bags Air Marshal AK Bharti on Pak Army casualties in Operation Sindoor संघर्ष के दौरान कितने पाक सैनिक मरे? एयर मार्शल ए के भारती ने कहा- हमारा काम सिर्फ…, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsOur job is to hit target not to count body bags Air Marshal AK Bharti on Pak Army casualties in Operation Sindoor

संघर्ष के दौरान कितने पाक सैनिक मरे? एयर मार्शल ए के भारती ने कहा- हमारा काम सिर्फ…

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एयर मार्शल ए के भारती ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इस दौरान सेना और वायुसेना की कार्रवाई में किसी भी आम नागरिक पर हमला नहीं किया।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
संघर्ष के दौरान कितने पाक सैनिक मरे? एयर मार्शल ए के भारती ने कहा- हमारा काम सिर्फ…

Air Marshal AK Bharti: एयर मार्शल एके भारती ने रविवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा है कि भारत द्वारा किए गए सटीक हमलों से दुश्मनों को करारा झटका लगा है। उन्होंने यह भी कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों ने दुश्मन के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। हालांकि पाकिस्तानी सेना को हुए नुकसान के बारे में उन्होंने अधिक जानकारी नहीं दी। एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि है कि सेना का काम सिर्फ वार करना है, दुश्मनों की लाशें गिनना नहीं।

बता दें कि एयर मार्शल भारती, DGMO लेफ्टिनेंट जनरल एसएस शर्मा और वाइस एडमिरल एएन प्रमोद के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों के जवाब दे रहे थे। एयर मार्शल ने पाकिस्तानी सेना को हुए जान-माल के नुकसान के बारे में पूछे जाने पर कहा, "हमने पाक सैनिकों को निशाना नहीं बनाया था लेकिन अगर कोई हताहत हुआ है, तो उसे गिनना उनका काम है। हमारा काम लक्ष्य पर निशाना साधना है, शवों की गिनती करना नहीं।"

ऑपरेशन सिंदूर पर मीडिया को संबोधित करते हुए एयर मार्शल भारती ने ऑपरेशन की गोपनीयता का हवाला देते हुए इसमें इस्तेमाल किए गए हथियारों और कैलिबर के तकनीकी विवरण के बारे में विस्तृत जानकारी देने से भी इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, "मैंने कभी भी उन हथियारों और कैलिबर का जिक्र नहीं किया, जिनका हमने इस्तेमाल किय। इसे बताना सही नहीं है। ये ऑपरेशनल डिटेल्स हैं।" हालांकि उन्होंने कहा कि जो भी तरीके और साधन चुने गए, उससे दुश्मन के ठिकानों को बड़ा नुकसान पहुंचा है।

100 से अधिक आतंकवादी ढेर

इस बीच सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में सशस्त्र बलों द्वारा किए गए सटीक हमलों में 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया गया है। उन्होंने बताया है कि मारे गए आतंकियों में 1999 में IC-814 की हाईजैकिंग और 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादी भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:पाक के साथ भारत ने चीन के गुरूर को भी किया मटियामेट, कैसे खुली ड्रैगन की पोल
ये भी पढ़ें:अगर आज रात सीजफायर तोड़ा तो... पाकिस्तान को भारतीय सेना ने दी कड़ी चेतावनी
ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने खोया अपना राफेल? भारतीय सेना ने क्या बताया

ऑपरेशन सिंदूर का मकसद पूरा

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर को पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों और उनके साजिशकर्ताओं की बर्बादी के उद्देश्य के साथ शुरू की गई थी। घई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “ऑपरेशन सिंदूर को आतंकियों और उनके आतंकी ढांचे को नष्ट करने के उद्देश्य के साथ शुरू की गई थी। हमने उद्देश्य पूरा किया है।” इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के दौरान 26 लोगों की जिस तरह नृशंस हत्या हुई उसे पूरा देश अब तक भुला नहीं पाया है और आतंकियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई जरूरत बन गई थी।