भैंस चराने गये बुजुर्ग किसान की वाहन की ठोकर से मौत
-संदेश थाना क्षेत्र के संदेश गांव स्थित सूर्य मंदिर के समीप सोमवार की सुबह हादसा, भोजपुर में संदेश थाना क्षेत्र के बेलाउर-नसरतपुर रोड पर सूर्य मंदिर के समीप सोमवार की सुबह तेज रफ्तार वाहन ने भैंस...

-संदेश थाना क्षेत्र के संदेश गांव स्थित सूर्य मंदिर के समीप सोमवार की सुबह हादसा आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर में संदेश थाना क्षेत्र के बेलाउर-नसरतपुर रोड पर सूर्य मंदिर के समीप सोमवार की सुबह तेज रफ्तार वाहन ने भैंस चराने गए बुजुर्ग किसान को ठोकर मार दी। उसमें घटनास्थल पर ही किसान की मौत हो गई। मृत किसान संदेश थाना क्षेत्र के डिहरी गांव निवासी 72 वर्षीय केशो सिंह थे। उनके बेटे राहुल कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह भैंस चराने गये बधार में गए थे। उसी दौरान संदेश गांव स्थित सूर्य मंदिर के समीप किसी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी।काफी
देर बाद तक वह घर नहीं लौटे, तो उन्हें खोजने के लिए वे लोग बधार की ओर गए। वहां देखा कि वह सड़क किनारे खून से लतपथ मृत अवस्था में पड़े हैं। सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया।। बताया जा रहा है कि मृत किसान के परिवार में पत्नी दर्बी देवी, पुत्री सुनीता, सविता, बबीता, पुत्र संतोष, राहुल और मंतोष है। घटना के बाद किसान के घर में कोहराम मच गया है। पत्नी दर्बी देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। .... सड़क हादसों में अधेड़ समेत दो जख्मी आरा। जिले के गजराजगंज और चरपोखरी थाना क्षेत्रों में सोमवार को अलग-अलग सड़क हादसे में साइकिल सवार अधेड़ समेत दो लोग जख्मी हो गये। दोनों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। पहली घटना आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के सेमराव गांव के समीप है। वहां सोमवार की सुबह मैजिक वाहन ने साइकिल सवार एक अधेड़ को ठोकर मार दी। उससे थाना क्षेत्र के खरौनी गांव निवासी श्री यादव के 45 वर्षीय पुत्र निर्मल यादव जख्मी हो गए। निर्मल यादव ने बताया कि सोमवार की सुबह वह साइकिल चरपोखरी बाजार जा रहे थे। दूसरी घटना आरा-बक्सर हाइवे पर गजराजगंज ओपी क्षेत्र के कारीसाथ फोरलेन की है। वहां सोमवार की दोपहर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी। उसमें कारीसाथ गांव निवासी मनोज राम का 22 वर्षीय पुत्र रंजीत राम जख्मी हो गया। सोमवार की दोपहर वह बाइक से गांव से कारीसाथ बाजार जा रहा था। उसी दौरान किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। उसके बाद डायल 112 नंबर पुलिस वाहन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सादर अस्पताल लाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।