बरसात का मौसम नजदीक, गंदगी से अटे पड़े नाले
Amroha News - मंडी धनौरा, संवाददाता। बरसात का मौसम नजदीक आ रहा है। इस बीच शहर के नाले कूड़े से अटे पड़े हैं। नगर पालिका प्रशासन ठेकेदारों को नाला सफाई का ठेका दे चु

बरसात का मौसम नजदीक आ रहा है। इस बीच शहर के नाले कूड़े से अटे पड़े हैं। नगर पालिका प्रशासन ठेकेदारों को नाला सफाई का ठेका दे चुका है लेकिन अभी तक काम शुरू भी नहीं हुआ है। बरसात से पहले नगर पालिका प्रशासन टेंडर जारी कर छोटे व बड़े नालों की सफाई का कार्य कराती है। इस वर्ष नगर पालिका ने शहर के करीब 20 नालों की सफाई के लिए 17 लाख रुपये का टेंडर जारी किया है। इसमें 11 बड़े नालों की सफाई जेसीबी मशीन से होनी है, शेष की सफाई कर्मचारियों द्वारा की जानी है। नगर पालिका प्रशासन ने कलाली चुंगी, कंचन बाजार चौराहा, घास मंडी, तहसील के पास छोटे नालों की सफाई का कार्य शुरू कर दिया है जबकि बड़े नालों की सफाई का कार्य अभी शुरू नहीं हो पाया है, जो गंदगी से अटे हैं।
बीते साल भी करीब इतने ही रुपये का टेंडर नालों की सफाई के लिए जारी किया गया था। ईओ अवधेश वर्मा ने बताया कि नालों की सफाई का टेंडर दे दिया गया है, कर्मचारी भी नालों की सफाई में लगे हैं। एक-दो दिन में जेसीबी से नालों की सफाई का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।