Denying bidi proves fatal: Delhi man dies hours after repeatedly hit on head by kada बीड़ी नहीं देने पर ली जान; दिल्ली में युवक के सिर पर कड़े से किए कई वार, कुछ घंटे बाद मौत, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsDenying bidi proves fatal: Delhi man dies hours after repeatedly hit on head by kada

बीड़ी नहीं देने पर ली जान; दिल्ली में युवक के सिर पर कड़े से किए कई वार, कुछ घंटे बाद मौत

राजधानी दिल्ली के ख्याला इलाके में बीड़ीं नहीं देने पर एक युवक की पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। पीटीआईTue, 13 May 2025 01:26 PM
share Share
Follow Us on
बीड़ी नहीं देने पर ली जान; दिल्ली में युवक के सिर पर कड़े से किए कई वार, कुछ घंटे बाद मौत

राजधानी दिल्ली के ख्याला इलाके में बीड़ीं नहीं देने पर एक युवक की पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में कुछ युवकों ने बीड़ी देने से इनकार करने पर एक व्यक्ति के सिर पर कड़े से कई बार वार कर घायल कर दिया। इलाज के कुछ घंटों बाद उस व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 33 वर्षीय कन्हैया के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, कन्हैया पर सोमवार देर रात हमला किया गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित के पास आकर बीड़ी मांगी थी, लेकिन उसने इनकार कर दिया। गुस्साए आरोपी ने कड़े से उसके सिर पर कई बार वार किया, जिससे वह घायल हो गया।

अधिकारी ने बताया कि घायल होने के बावजूद कन्हैया खुद ही चलकर गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल गया, जहां उसे मेडिकल सहायता दी गई और बिना कोई कानूनी मामले की सूचना दिए उसे छुट्टी दे दी गई।

हालांकि, कुछ घंटों बाद पीड़ित की हालत बिगड़ गई और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मंगलवार सुबह उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को अस्पताल से उसकी मौत की सूचना मिली और उसने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

डीसीप (वेस्ट डिस्ट्रिक्ट) विचित्र वीर ने कहा, ‘‘मामला दर्ज कर लिया गया है और संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं और घटनाओं का पूरा क्रम जानने के लिए स्थानीय स्तर पर पूछताछ की जा रही है।’’

उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।