रोहित और विराट जैसे खिलाड़ियों की जगह भरना अभी मुश्किल
Moradabad News - मुरादाबाद, मुख्य संवाददाता। रोहित के टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद विराट कोहली ने भी सन्यास का ऐलान कर दिया। वह अभी 36 बरस के हैं और उनकी फिटनेस

रोहित के टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद विराट कोहली ने भी सन्यास का ऐलान कर दिया। वह अभी 36 बरस के हैं और उनकी फिटनेस पर सवाल नहीं उठाया जा सकता। ऊर्जा से भरे और मैदान में सभी के लिए प्रेरणा बने इन क्रिटरों की जगह इतनी आसानी से भरी नहीं जा सकती। रोहित कोहली किसी भी स्थिति में गेम पलटने का माद्दा रखते हैं। टेस्ट क्रिकेट में अब उनके फैन्स उन्हें खेलते नहीं देख सकेंगे इसको लेकर मायूसी है। इंडिया टीम में उनके साथ खेले हों या रणजी में, आईपीएल तक सानिध्य पाने वाले कई क्रिकेटरों ने इन महान खिलाड़ियों के लिए अलग अलग प्रतिक्रिया दी।
विराट के लिए यह भी जोड़ा कि वह अभी और खेल सकते थे। एक दिन सभी को रिटायरमेंट लेना होता है लेकिन इन महान खिलाड़ियों की यादें सदा जेहन में रहेंगी। कोच बदरुद्दीन, मिर्जा दानिश आलम जैसे तमाम क्रिकेटरों ने कहा कि रोहित विराट जैसे खिलाड़ी बिरले ही होते हैं। दोनों महान खिलाड़ियों की कमी हमेशा खलेगी। काफी समय तक रोहित और विराट भाई की भारपाई नहीं की जा सकती। एक वक्त के बाद सभी को अलविदा कहना होता है पर इन दो महान खिलाड़ियों को कोई कभी भूल नहीं सकता। इस वक्त सभी भावुक हैं। मोहसिन खान, आईपीएल व टी ट्वंटी रणजी खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली विश्व के सबसे उम्दा खिलाड़ियों मे शुमार हैं। उनकी कमी हमेशा खलेगी। मेरे विचार से विराट कोहली को अभी इंग्लैंड सीरीज में खेलना चाहिए था। इससे हमारी टीम और बेहतर करती। सभी मायूस हैं पर सन्यास उनका निजी फैसला है। शिवम शर्मा, जू. इंडिया व रणजी खिलाड़ी रणजी के एक मैच में विराट दिल्ली से खेले यूपी से मैं मैनेजर था तब उन्होंने शतक जड़ा था मैंने रिपोर्ट में लिखा था वह भविष्य के महान खिलाड़ी हैं। विराट और रोहित के रिक्त स्थान की पूर्ति आसानी से नहीं होगी। वह समर्पित, जुझारू और अनुशासित खिलाड़ी हैं। टेस्ट से अलविदा कहने से एक रिक्तता आई है उम्मीद करता हूं हमारे युवा उस स्थान को जल्द भरेंगे। विजय गुप्ता, डायरेक्टर यूपीसीए एवं पूर्व रणजी खिला
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।