पिटाई से जख्मी दलित युवक की इलाज के दौरान वाराणसी में मौत
(पेज तीन)लत में पहले डेहरी के निजी अस्पताल और फिर वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक अपने पूरे परिवार

तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम l तिलौथू थाना क्षेत्र के रविदास टोला में रविवार को दिलीप राम की पिटाई की गई थी। जिसका इलाज वाराणसी में चल रहा था। जहां सोमवार की शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिससे रविदास टोला में शोक कि लहर दौड़ गई है। पत्नी सिंगारी देवी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार दिलीप राम को उसके दोस्त राहुल कुमार द्वारा घर से बुलाकर ले जाया गया था। फिर चंदनपुरा तिलौथू मुख्य सड़क पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में लाकर छोड़ दिया गया। गंभीर हालत में पहले डेहरी के निजी अस्पताल और फिर वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।
जहां उसकी मौत हो गई। मृतक अपने पूरे परिवार में एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। जिसमे बड़ा पुत्र राजकुमार मात्र सात वर्ष का है। वहीं दो और पुत्र आर्यन कुमार पांच वर्ष और अभिषेक कुमार दो वर्ष का है। दिलीप की वृद्ध मां पहले से ही कमर की गंभीर बीमारी से चलने-फिरने में असमर्थ है। बेटे की मौत की खबर सुनकर बेसुध हो गईं। पत्नी सिंगारी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के पिता नरेश राम ने बताया कि अब मेरे मासूम पोतों का क्या होगा l स्कूल छोड़िए, अब तो दो वक्त की रोटी भी की चिंता सताने लगी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विद्या भूषण ने बताया कि मृतक के पत्नी के आवेदन के आधार पर मामले मे प्राथमिकी दर्ज कर लीं गयी है। मामले कि जांच कि जा रही है। जल्द ही आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी l फोटो नंबर-1 कैप्शन- युवक की मौत के बाद शोकाकुल मृतक की पत्नी, पुत्र व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।