If you speak Marathi, only then will give you money Shameful act of couple with pizza delivery boy in Mumbai मराठी बोलो तभी देंगे पैसा... मुंबई में पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय के साथ दंपती की शर्मनाक हरकत वायरल, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ If you speak Marathi, only then will give you money Shameful act of couple with pizza delivery boy in Mumbai

मराठी बोलो तभी देंगे पैसा... मुंबई में पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय के साथ दंपती की शर्मनाक हरकत वायरल

इस विवाद का पूरा प्रकरण डिलीवरी ब्वॉय रोहित ने अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया है। इस वीडियो में कस्टमर यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि मराठी में ही बात करनी होगी, जबकि रोहित कह रहा है कि ये जबर्दस्ती है क्या?

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईTue, 13 May 2025 10:08 PM
share Share
Follow Us on
मराठी बोलो तभी देंगे पैसा... मुंबई में पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय के साथ दंपती की शर्मनाक हरकत वायरल

मुंबई में एक बार फिर हिन्दी बनाम मराठी का भाषा विवाद देखने को मिला है। भांडुप इलाके में सोमवार को एक दंपती ने एक पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय के साथ इसलिए झगड़ा किया क्योंकि वह मराठी नहीं बल्कि हिन्दी में बोल रहा था। साईं राधे नाम की बिल्डिंग में डोमिनोज पिज्जा का डिलीवरी ब्वॉय रोहित सोमवार की रात एक ग्राहक को पिज्जा डिलीवर करने आया था लेकिन उस ग्राहक दंपती ने रोहित को सिर्फ इसलिए पैसे देने से इनकार कर दिया क्योंकि रोहित मराठी नहीं बोल पा रहा था। आरोपी दंपती ने रोहित से कहा कि अगर पैसे चाहिए को मराठी बोलनी पड़ेगी।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दरवाजे के अंदर से एक दंपती कह रहा है कि पैसा चाहिए तो मराठी बोलनी पड़ेगी। इस विवाद के दौरान डिलीवरी ब्बॉय अपने फोन में विडियो रिकॉर्ड करता रहा। इसमें बार-बार उसे यह कहते हुए सुना जा सकता है कि क्या मराठी बोलना जरूरी है। ये तो जबर्दस्ती है। वीडियो में सामने दिख रही एक महिला बार-बार कह रही है कि हां ये जरूरी है। मराठी बोलोगे तभी पैसे देंगे।

यहां मराठी बोलना जरूरी है

भांडुप निवासी दंपती ने जब रोहित को पिज्जा लेने के बाद दरवाजे पर रोका और कहा कि यहां मराठी बोलना जरूरी है, तो रोहित को यह पूछते हुए सुना जा सकता है कि जबरदस्ती है मराठी बोलने का? पर क्यों? इस पर महिला ने कहा, “हां, यहां ऐसा ही है।” थोड़ी देर की किचकिच में वह दंपती कभी मराठी का बहाना बनाता रहा तो कभी पिज्जा खराब होने का बहाना बनाता रहा और डिलीवरी ब्वॉय को पैसे नहीं दिए। मजेदार बात यह है कि दंपती ने पिज्जा भी नहीं लौटाया। अंत में रोहित को बिना भुगतान लिए वापस लौटना पड़ा।

ये भी पढ़ें:मराठी भाषा का अपमान बर्दाश्त नहीं, हिंदी अनिवार्य करने पर भड़कीं सुप्रिया सुले
ये भी पढ़ें:नॉनवेज खाने पर भिड़े गुजराती और मराठी, 'गंदा' कहने को लेकर भड़के MNS नेता
ये भी पढ़ें:मराठी भाषा अपना लो, नहीं तो आंदोलन और तेज होगा; राज ठाकरे का बैंकों को अल्टीमेटम

डोमिनोज की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं

डोमिनोज की तरफ से फिलहाल इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन यह मामला सिर्फ एक पिज्जा डिलीवरी का नहीं, बल्कि मुंबई में हिंदी बनाम मराठी भाषा विवाद की एक और कड़ी बनता जा रहा है। हाल ही में राज ठाकरे की MNS के कार्यकर्ताओं ने कई बैंकों में जाकर बैंककर्मियों से मराठी नहीं बोलने आने पर बुरा व्यवहार किया था और कहा था कि महाराष्ट्र में काम करना है तो मराठी बोलनी ही पड़ेगी। अब यह नया मामला सामने आया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।