Direct Bus Service Launched Between Shaktifarm and Dineshpur to Enhance Connectivity मंत्री बहुगुणा ने शक्तिफार्म-दिनेशपुर बस सेवा का किया शुभारम्भ, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsDirect Bus Service Launched Between Shaktifarm and Dineshpur to Enhance Connectivity

मंत्री बहुगुणा ने शक्तिफार्म-दिनेशपुर बस सेवा का किया शुभारम्भ

शक्तिफार्म और दिनेशपुर के बीच सीधी बस सेवा का शुभारम्भ कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया। इससे पहले यात्रियों को तीन बसें बदलनी पड़ती थीं, जिसमें लगभग तीन घंटे लगते थे। अब नई बस सेवा से सफ़र का समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 13 May 2025 01:31 PM
share Share
Follow Us on
मंत्री बहुगुणा ने शक्तिफार्म-दिनेशपुर बस सेवा का किया शुभारम्भ

शक्तिफार्म, संवाददाता। शक्तिफार्म से दिनेशपुर के बीच सीधी बस सेवा का शुभारम्भ कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया। सोमवार को मंत्री सौरभ बहुगुणा ने फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। लंबे समय से शक्तिफार्म के लोग दिनेशपुर तक सीधी बस सेवा को संचालित करने की मांग कर रहे थे। पहले लोगों को शक्तिफार्म से दिनेशपुर जाने के लिए तीन बसों को बदलना पड़ता था। इस सफ़र को तय करने में करीब तीन घंटे तक का समय लगता था। वहीं सीधी बस सेवा शुरू होने से इस सफ़र को मात्र डेढ़ घंटे में तय किया जा सकेगा। प्राइवेट बस यूनियन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि बस रूदपुर (जेलकैम्प) से संचालित की जाएगी।

जो शक्तिफार्म बाजार होते हुए किच्छा, रुद्रपुर, मटकोटा, काली नगर होते हुए दिनेशपुर तक जाएगी। बताया कि आरटीओ से प्रति व्यक्ति बस का किराया निर्धारित किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि दोनों क्षेत्रों के बीच के सफर को आसान बनाने के लिए सीधी बस सेवा शुरू की गई है। महिलाओं बुजुर्ग और बच्चों को दिनेशपुर आने-जाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। वहीं, अब सीधी बस सेवा शुरू होने से इन सभी वर्ग के लोगों को राहत मिलेगी। यहां मंडल अध्यक्ष गोविंद तालुकदार, संजय बाछाड़, विक्रम भंडारी, किशोर राय, राजा हालदार, कार्तिक राय, मयंक अग्रवाल, मनोज सरकार, मोहित रोतैंला, रमेश रॉय सहित अन्य उपस्थित थे। इधर नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित मण्डल को कार्यक्रम में नहीं बुलाने पर समर्थकों में नाराजगी दिखी। सुमित मण्डल ने बस संचालन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बस सेवा संचालित होने से दोनों क्षेत्र के लोगों में कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इससे दोनों क्षेत्रों को लाभ मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।