India Demonstrates Strength in Four-Day Conflict with Pakistan Union Minister Jitendra Singh भारत ने पाक को दिखाई अपनी क्षमता और ताकत: जितेंद्र सिंह, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia Demonstrates Strength in Four-Day Conflict with Pakistan Union Minister Jitendra Singh

भारत ने पाक को दिखाई अपनी क्षमता और ताकत: जितेंद्र सिंह

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के साथ चार दिवसीय संघर्ष में अपनी ताकत दिखाई है। उन्होंने इस दौरान कठुआ के लिए 600 पारिवारिक बंकर बनाने का वादा किया। सिंह ने कहा कि पीएम मोदी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 May 2025 06:50 PM
share Share
Follow Us on
भारत ने पाक को दिखाई अपनी क्षमता और ताकत: जितेंद्र सिंह

कठुआ/ जम्मू, एजेंसी। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ हुए चार दिवसीय संघर्ष में भारत ने दुनिया के समक्ष अपनी क्षमता और ताकत का प्रदर्शन किया है। उन्होंने इसका श्रेय मोदी सरकार में हुए विकास को दिया। सिंह ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन के हमले से प्रभावित कठुआ के क्षेत्रों का दौरा किया। इस मौके पर उन निवासियों के लिए 600 पारिवारिक बंकर बनवाने का वादा किया। जिले में एक केंद्रीकृत, प्रौद्योगिकी-संचालित सायरन प्रणाली विकसित करने की बात भी मंत्री ने कही। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने सात मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमला किया।

इसके बाद अगले तीन दिनों तक दोनों देशों के बीच भीषण झड़पें हुईं, जिसके बाद दोनों देशों ने सैन्य कार्रवाई और गोलीबारी रोकने पर सहमति जताई। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह ने अपने उधमपुर लोकसभा क्षेत्र के हीरानगर सेक्टर में संवाददाताओं से कहा, ‘मैं समझता हूं कि यह सब भारत के लिए दुनिया को साबित करने का अच्छा अवसर था कि वह अब कहां खड़ा है। हमारी क्षमताएं और ताकत क्या हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित हीरानगर ने एस-400 मिसाइल प्रणाली की कार्रवाई देखी, जो मोदी के सत्ता संभालने के बाद ही देश में पहुंची। उन्होंने कहा, इस बार सीमावर्ती गांवों के लोगों का मनोबल बहुत ऊंचा था। 1971 और 1965 के युद्धों के दौरान लोगों को खुद ही खाइयां खोदनी पड़ी थीं। इस बार, लोगों को भरोसा था कि इस तकनीक से चलने वाले युद्ध में, दुश्मन के हथियार उनके पास पहुंचने से पहले ही आसमान में नष्ट हो जाएंगे। सिंह ने कहा कि पीओके को वापस लेना भारत की दृढ़ नीति और भाजपा के रुख की आधारशिला रही है। उन्होंने कहा, मोदी ने स्वयं दोहराया कि एकमात्र अधूरा एजेंडा यह है कि पीओके को जम्मू-कश्मीर और भारत का अभिन्न अंग कैसे बनाया जाए। उन्होंने कहा, पिछले 10 वर्षों में भारत ने जो भी क्षमताएं अर्जित की हैं, वे देश के काम आईं। मंत्री ने कहा कि कठुआ देश का पहला जिला है जहां निवासियों को सभी प्रकार की सुविधाओं से युक्त 2,000 आधुनिक बंकर उपलब्ध कराए गए हैं, जो लगभग एक कमरे वाले अपार्टमेंट की तरह हैं। आज मांग के चलते हम ऐसे 600 और बंकर बनाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।