Four Injured in Head-On Motorcycle Collision in Kataria Banka दो बाईक की आमने-सामने की टक्कर में 4 जख्मी , Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsFour Injured in Head-On Motorcycle Collision in Kataria Banka

दो बाईक की आमने-सामने की टक्कर में 4 जख्मी

कटोरिया (बांका) में आरपाथर-चिड़ैयांमोड़ मुख्य मार्ग पर सोमवार देर संध्या दो बाईक की आमने-सामने टक्कर में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल लाया गया, जहाँ प्राथमिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाTue, 13 May 2025 05:29 AM
share Share
Follow Us on
दो बाईक की आमने-सामने की टक्कर में 4 जख्मी

कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। आरपाथर-चिड़ैयांमोड़ मुख्य मार्ग पर कटोरिया थाना क्षेत्र के पड़ड़िया मोड़ के समीप सोमवार देर संध्या दो बाईक की आमने-सामने की टक्कर में उनपर सवार 4 लोग गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए। जख्मी में जयपुर थाना क्षेत्र के कोल्हासार निवासी पलटू यादव, उसकी पत्नी चित्रलेखा देवी एवं 7 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार एवं कटोरिया थाना क्षेत्र के जमुआ निवासी श्रीकांत यादव शामिल है। जानकारी के अनुसार पलटू यादव अपनी पत्नी व बच्चे के साथ बाईक द्वारा कटोरिया थाना क्षेत्र के रिखिया राजदह गांव से वापस घर लौट रहा था। जबकि श्रीकांत यादव बाईक द्वारा घर से कटोरिया थाना क्षेत्र के मालबथान गांव स्थित किसी रिश्तेदार के घर जा रहा था।

इसी दौरान पड़ड़िया मोड़ के पास दोनों बाईक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें उपरोक्त सभी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी सभी को ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर बिनोद कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार कर जख्मी पलटू यादव, उसके पुत्र अंकित, एवं श्रीकांत यादव को बेहतर ईलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।