Tragic Loss in Wedding Two Families Grieve After Electrocution Incident विजय पहाड़िया एवं संतोष की मौत से दो परिवार पर टूटा विपत्ति का पहाड़, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsTragic Loss in Wedding Two Families Grieve After Electrocution Incident

विजय पहाड़िया एवं संतोष की मौत से दो परिवार पर टूटा विपत्ति का पहाड़

पेज चार की लीडपेज चार की लीड साइड स्टोरी छह बच्चों को छोड़कर चला गया विजय, अब किसके सहारे होगी परवरिश बौंसी। निज संवाददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाTue, 13 May 2025 05:30 AM
share Share
Follow Us on
विजय पहाड़िया एवं संतोष की मौत से दो परिवार पर टूटा विपत्ति का पहाड़

बौंसी, निज संवाददाता। बारात में गये कुमरभाग एवं तेलियाकुरा गांव के दो घरों की जिंदगी भर न भूलने वाला गम दे दिया है। तेलिया कुरा गांव निवासी विजय पहाड़िया की मौत से परिवार पर गमों का पहाड़ टुट पड़ा है। मृतक की पत्नी शिला देवी को समझ नहीं आ रहा कि छह बच्चों की परवरिश कैसे करेगी। बड़ा पुत्र मिथलेश है जबकि उसे सब छोटी छोटी बेटियां है एक साल का एक पुत्र है। गांव वालों को भी समझ नहीं आ रहा कि यह गरीब परिवार अब किसके सहारे अपनी जिंगदी काटेगा। विजय मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था।

इस हादसे ने पूरे परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टुट पड़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि विजय की दोस्ती पास के गांव कुमरभाग के शंकर सिंह के साथ था। उसकी शादी में वह चला गया जबकि गांव में ही एक अन्य विवाह थी। अपने दोस्त की विवाह में जाना उसके लिए काल बन गया। दुसरी तरफ कुमर भाग गांव में अजबलाल सिंह के घर में मातम पसरा हुआ है। उसके पुत्र संतोष सिंह(14) के करंट से मौत के बाद घर में परिजन दहाडें मारकर रो रहे है। बारात में इस परिवार के चार सदस्य गये थे। पुत्र की मौत हो गयी। पिता एवं भाई जख्मी है। जिनका इलाज चल रहा है। तीन भाइयों में संतोस सबसे छोटा था। उसकी मौत की खबर मिलते ही इकलौती बहन दहाडें मारकर रो रही थी। गांव में चारों तरफ मातम पसरा हुआ है हर घर से रोने की आवाज आ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।