विजय पहाड़िया एवं संतोष की मौत से दो परिवार पर टूटा विपत्ति का पहाड़
पेज चार की लीडपेज चार की लीड साइड स्टोरी छह बच्चों को छोड़कर चला गया विजय, अब किसके सहारे होगी परवरिश बौंसी। निज संवाददाता

बौंसी, निज संवाददाता। बारात में गये कुमरभाग एवं तेलियाकुरा गांव के दो घरों की जिंदगी भर न भूलने वाला गम दे दिया है। तेलिया कुरा गांव निवासी विजय पहाड़िया की मौत से परिवार पर गमों का पहाड़ टुट पड़ा है। मृतक की पत्नी शिला देवी को समझ नहीं आ रहा कि छह बच्चों की परवरिश कैसे करेगी। बड़ा पुत्र मिथलेश है जबकि उसे सब छोटी छोटी बेटियां है एक साल का एक पुत्र है। गांव वालों को भी समझ नहीं आ रहा कि यह गरीब परिवार अब किसके सहारे अपनी जिंगदी काटेगा। विजय मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था।
इस हादसे ने पूरे परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टुट पड़ा है। ग्रामीणों ने बताया कि विजय की दोस्ती पास के गांव कुमरभाग के शंकर सिंह के साथ था। उसकी शादी में वह चला गया जबकि गांव में ही एक अन्य विवाह थी। अपने दोस्त की विवाह में जाना उसके लिए काल बन गया। दुसरी तरफ कुमर भाग गांव में अजबलाल सिंह के घर में मातम पसरा हुआ है। उसके पुत्र संतोष सिंह(14) के करंट से मौत के बाद घर में परिजन दहाडें मारकर रो रहे है। बारात में इस परिवार के चार सदस्य गये थे। पुत्र की मौत हो गयी। पिता एवं भाई जख्मी है। जिनका इलाज चल रहा है। तीन भाइयों में संतोस सबसे छोटा था। उसकी मौत की खबर मिलते ही इकलौती बहन दहाडें मारकर रो रही थी। गांव में चारों तरफ मातम पसरा हुआ है हर घर से रोने की आवाज आ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।