दावा : एक टीका तीन बीमारियों से बचाएगा
-सामान्य इंफ्लूएंजा, स्वाइन फ्लू और बर्ड फ्लू से रक्षा करेगी एपिग्राफ वेक्सीन

नेब्रास्का, एजेंसी। अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ नेब्रास्का–लिंकन के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी वैक्सीन तैयार की है, जो इंसानों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है। यह वैक्सीन इंसानों, पशुओं और पक्षियों में फैलने वाले तीनों प्रकार के फ्लू ‘इंफ्लूएंजा, स्वाइन फ्लू और बर्ड फ्लू से एक साथ सुरक्षा प्रदान करने की क्षमता रखती है। नेचर कम्युनिकेशंस में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक, वैक्सीन का नाम एपिग्राफ वैक्सीन है, जिसे एक विशेष कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के माध्यम से डिजाइन किया गया है। प्रमुख शोधार्थी डॉ. एरिक वीवर और उनकी टीम ने पाया कि एपिग्राफ इंसानों को न केवल इंफ्लूएंजा से, बल्कि स्वाइन फ्लू और बर्ड फ्लू से भी लंबी अवधि तक सुरक्षा प्रदान कर सकती है।
शुरुआती परीक्षणों में यह वैक्सीन बेहद प्रभावी रही है। जिन पशुओं को यह वैक्सीन दी गई, उन्होंने इन फ्लू वायरस के 12 प्रकारों के खिलाफ इम्युनिटी दिखाई है। वैज्ञानिकों का अगला उद्देश्य इंसानों पर परीक्षण के लिए बायोटेक कंपनियों के साथ साझेदारी करना है। जेनेटिक कोड का विश्लेषण वैक्सीन को तैयार करने के लिए वैज्ञानिकों ने 1930 से 2021 तक के 6,000 से ज्यादा फ्लू वायरस के जेनेटिक कोड का विश्लेषण किया। उन्होंने वायरस के सबसे सामान्य और प्रभावशाली हिस्सों (एपिटोप्स) को शामिल किया है, जो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को सक्रिय करते हैं और शरीर में एंटीबॉडी और टी-सेल्स उत्पन्न करते हैं। लंबे समय तक इम्युनिटी इस वैक्सीन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह शरीर में कम से कम 10 साल तक रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रख सकती है। यह वर्तमान में उपयोग हो रही फ्लू वैक्सीन से कहीं अधिक असरदार है, जिनकी इम्युनिटी आमतौर पर कुछ महीनों से लेकर एक साल तक ही रहती है। घातक हैं तीनों फ्लू (स्रोत : डब्ल्यूएचओ) 1. इंफ्लूएंजा -100 करोड़ लोग संक्रमित होते हैं हर साल -30 लाख मामले गंभीर होते हैं -06 लाख लोगों तक की मौत का कारण 2. स्वाइन फ्लू 2009 में महामारी के रूप में फैला 06 लाख मौतों की वजह बन चुका तब से अब एक मौसमी फ्लू का हिस्सा बन चुका 3. बर्ड फ्लू मनुष्यों में संक्रमण बहुत दुर्लभ, लेकिन गंभीर 2003 से अब तक 900 इंसानों में पाया जा चुका 450 मौतों का कारण बना तब से अब तक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।