कांग्रेसियों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
Bareily News - बरेली में कांग्रेस ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष में शहीद हुए वीर जवानों और निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में देशभक्ति गीत गाए गए और दो मिनट का मौन रखा गया। जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी...

बरेली। कांग्रेस की ओर से भारत-पाकिस्तान संघर्ष में शहीद हुए वीर जवानों और जान गंवाने वाले अपने निर्दोष नागरिकों को चौकी चौराहा कमिश्नरी स्थित शहीद स्मारक पर दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी ने देशभक्ति गीत, ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी... गाया। फिर सभी ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमान अर्पित किए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट, डॉ. केबी त्रिपाठी, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, जिया उर रहमान, राजन उपाध्याय, मुन्ना कुरैशी, मुजम्मिल खान, नाजिया, साहिब सिंह, डॉ. मेहंदी हसन आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।