Man Industries share surged 34 percent in 2 days after q4 strong result ashish kacholia holds over 13 lakh share दोगुना से अधिक बढ़ा मुनाफा, 2 दिन में 34% उछल गए शेयर, इस दिग्गज के पास 1300000 से ज्यादा शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Man Industries share surged 34 percent in 2 days after q4 strong result ashish kacholia holds over 13 lakh share

दोगुना से अधिक बढ़ा मुनाफा, 2 दिन में 34% उछल गए शेयर, इस दिग्गज के पास 1300000 से ज्यादा शेयर

मैन इंडस्ट्रीज के शेयर मंगलवार को 12% चढ़कर 351.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। दो दिन में कंपनी के शेयर 34% उछले हैं। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा दोगुना से ज्यादा बढ़ा है। कचौलिया के पास कंपनी के 13 लाख से ज्यादा शेयर हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 02:10 PM
share Share
Follow Us on
दोगुना से अधिक बढ़ा मुनाफा, 2 दिन में 34% उछल गए शेयर, इस दिग्गज के पास 1300000 से ज्यादा शेयर

आयरन एंड स्टील प्रॉडक्ट्स कंपनी मैन इंडस्ट्रीज (इंडिया) लिमिटेड के शेयर मंगलवार को 12 पर्सेंट उछलकर 351.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले दो दिन में यह स्मॉलकैप शेयर 34 पर्सेंट चढ़ गया है। चौथी तिमाही के जबरदस्त नतीजों और मजबूत आउटलुक के बाद कंपनी के शेयरों में यह तेजी देखने को मिली है। दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया का मैन इंडस्ट्रीज पर बड़ा दांव है। कचौलिया के पास कंपनी के 1300000 से ज्यादा शेयर हैं।

दोगुना से ज्यादा बढ़ा कंपनी का मुनाफा
टैक्स चुकाने के बाद मैन इंडस्ट्रीज का कंसॉलिडेटेड मुनाफा मार्च 2025 तिमाही में दोगुना से ज्यादा बढ़ा है। कंपनी को जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में 40.3 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में मैन इंडस्ट्रीज (इंडिया) लिमिटेड को 17.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। चौथी तिमाही में कंपनी का इबिट्डा सालाना आधार पर 56.6 पर्सेंट बढ़कर 101.60 करोड़ रुपये पहुंच गया है। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 9.3 पर्सेंट बढ़कर 850.4 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 778.10 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ें:चीन ने लगाया है 166% से ज्यादा टैरिफ, 2140% मुनाफा बढ़ने के बाद भी शेयर धड़ाम

कचौलिया के पास मैन इंडस्ट्रीज के 13,62,395 शेयर
दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया का मैन इंडस्ट्रीज (इंडिया) लिमिटेड पर बड़ा दांव है। कचौलिया के पास मैन इंडस्ट्रीज के 13,62,395 शेयर हैं। कंपनी में कचौलिया की 2.10 पर्सेंट हिस्सेदारी है। शेयरहोल्डिंग का यह डेटा मार्च 2025 तिमाही तक का है। इसके अलावा, विकास विजय कुमार खेमानी के पास भी मैन इंडस्ट्रीज के 16,37,256 शेयर हैं। कंपनी में खेमानी की 2.53 पर्सेंट हिस्सेदारी है। वित्त वर्ष 2025 के आखिर में कंपनी की ऑर्डर बुक 2500 करोड़ रुपये की थी, जो कि 6 से 12 महीने में पूरी होगी। वहीं, टोटल बिड बुक करीब 15,000 करोड़ रुपये की है। मैन इंडस्ट्रीज का कहना है कि वित्त वर्ष 2026 के लिए वह सालाना आधार पर 20 पर्सेंट की रेवेन्यू ग्रोथ टारगेट कर रही है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।