Modi Addresses Nation on Ceasefire with Pakistan Discusses Terrorism and Military Action पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद और पीओके परः नरेंद्र मोदी, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsModi Addresses Nation on Ceasefire with Pakistan Discusses Terrorism and Military Action

पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद और पीओके परः नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के साथ संघर्षविराम की स्थिति में देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत ने आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है और 100 से अधिक आतंकियों को मारा गया है।...

डॉयचे वेले दिल्लीMon, 12 May 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद और पीओके परः नरेंद्र मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोंदी ने पाकिस्तान के साथ संघर्षविराम शुरू होने के बाद पहली बार देश को संबोधित किया है.मोदी का कहना है कि आतंकियों ने सपनों में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला करेगा.प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि भारत के हमले में "100 से ज्यादा खूंखार आतंकियों को मारा गया है".उन्होंने कहा, "आतंकियों ने भारत की बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, अब सेना की कार्रवाई ने आतंकियों को उजाड़ दिया"भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारत ने आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की, लेकिन पाकिस्तान ने उसका साथ देने की बजाय आतंकवादियों का साथ दिया.उन्होंने भारतीय रक्षा तंत्र की तारीफ करते हुए कहा कि देश के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की मिसाइलों और ड्रोन को तिनके की तरह उड़ा दिया.22 अप्रैल को पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हाल में तनाव चरम पर पहुंच गया.दोनों देशों ने एक दूसरे पर मिसाइलों और ड्रोनों से हमले किए.हालांकि फिर अमेरिका के नेतृत्व में दोनों पक्ष संघर्षविराम पर सहमत हो गए. संघर्ष विराम मोदी ने संघर्षविराम के बारे में कहा कहा, "भारत ने पहले तीन दिनों में पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया, जिसका उसे अंदाजा भी नहीं था.भारत की आक्रामक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा.पाकिस्तान दुनिया भर में तनाव कम करने के लिए गुहार लगा रहा था" उन्होंने कहा कि 10 मई को पाकिस्तानी सेना ने खुद भारतीय डीजीएमओ को संपर्क किया.उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान की ओर से यह कहा गया कि उसकी ओर से कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं किया जाएगा, तब उस पर भारत ने भी विचार किया.प्रधानमंत्री मोदी का कहना है, "ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है.एक नया पैमाना, न्यू नॉर्मल तय कर दिया है"भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने यह देखा है कि इसमें मारे गए आतंकियों के अंतिम संस्कार में सेना के अफसर पहुंचे.उनका कहना है कि पाकिस्तान की सेना आतंकवादियों का भरण पोषण करती है.मोदी के मुताबिक इस ऑपरेशन के दौरान मेड इन इंडिया हथियारों की श्रेष्ठता साबित हुई है. प्रधानमंत्री ने देश के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि हर प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ सबका एकजुट रहना देश की सबसे बड़ी शक्ति है.युद्ध का युग नहींप्रधानमंत्री का कहना है कि निश्चित तौर पर यह युग युद्ध का नहीं है लेकिन यह युग आतंकवाद का भी नहीं है.उन्होंने कहा, "आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस एक बेहतर दुनिया की गारंटी है."मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि पाकिस्तान और पाकिस्तान सरकार जिस तरह आतंकवाद को खाद पानी दे रहे हैं वह एक दिन पाकिस्तान को ही खत्म कर देंगे.मोदी के मुताबिक पाकिस्तान को अगर बचना है तो उन्हें टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर को खत्म करना होगा इसका और कोई रास्ता नहीं है.मोदी ने कहा, "भारत का स्पष्ट मानना है टेरर और टॉक एक साथ नहीं चल सकते.टेरर और ट्रेड भी एक साथ नहीं चल सकते, पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते"पाकिस्तान के साथ बातचीतप्रधानमंत्री मोदी का यह भी कहना है कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो टेररिज्म पर होगी, "अगर पाकिस्तान से बात होगी तो पाक अधिकृत कश्मीर, पीओके पर ही होगी"सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा है.इस मौके पर भारत में सार्वजनिक अवकाश रहता है. मोदी ने कहा कि भगवान बुद्ध ने हमें शांति का रास्ता दिखाया है.हालांकि उन्होंने यह भी कहा, "शांति का रास्ता शक्ति से हो कर जाता है.मानवता शांति की ओर बढ़े हर आदमी भारत का शक्तिशाली होना जरूरी है.आवश्यकता पड़ने पर इस शक्ति का इस्तेमाल भी जरूरी है.पिछले दिनों में भारत ने यही किया है.आखिर में मोदी बोले, "सेना और सशस्त्र बलों को सैल्यूट करता हूं.हम भारतवासी के हौसले, हर भारतवासी की एकजुटता की शपथ, संकल्प को मैं नमन करता हूं".

India vs Pakistan operation sindoor इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।