डॉग स्क्वायड के जरिए मिला ब्लाइंड मर्डर केस में अहम सुराग
डॉग स्क्वायड के जरिए मिला ब्लाइंड मर्डर केस में अहम सुरागडॉग स्क्वायड के जरिए मिला ब्लाइंड मर्डर केस में अहम सुरागडॉग स्क्वायड के जरिए मिला ब्लाइंड मर

बोकारो, प्रतिनिधि। को-ऑपरेटिव कालोनी फ्लैट संख्या 192 ए0 में रिटायर्ड बीएसएलकर्मी 80 वर्षीय कालिका राय हत्याकांड में सोमवार को डॉग स्क्वायड टीम के जरिए अहम सुराग मिला, जो हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने व आरोपियों तक पहुंचने में मददगार साबित होगा। ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाने के लिए सोमवार सुबह डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। जांच के क्रम में अचानक स्वान दस्ता सक्रिय हुआ और फ्लैट के पिछले हिस्से के एक कमरे तक पहुंचकर बाहर रखे चप्पल को सूंघने लगा, स्वान के जरिए ये प्रक्रिया कई बार किया गया। चप्पल एक महिला भाड़ेदार की थी।
इसके बाद सिटी पुलिस की टीम ने महिला पुलिस को बुलाकर मौके से दो महिला समेत चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर थाने पहुंची, जहां संदिग्धों से पूछताछ जारी है। इधर पुलिस को एक झोपड़ी से हत्या में प्रयुक्त वजनदार वस्तु भी बरामद करने में सफलता मिली। जिसे एफएसएल जांच के लिए सैंपलिंग किया गया है। जिस संदिग्ध महिला से पूछताछ की जा रही है। अनाधिकृत रूप से सोसाइटी की जमीन पर कब्जा कर होटल संचालित करती है। चर्चा है कि महिला का मृतक बुजुर्ग के घर अक्सर आना जाना लगा रहता था। पुलिस टीम इस संदेह के सत्यापन में जुटी हुई है। एफएसएल को भी मिले कई सुराग : एफएसएल टीम को भी कमरे व बेड से हत्या के कई सुराग मिले है, जो अनुसंधान पूरा होने पर कई चौंकाने वाले खुलासे के आधार बनेंगे। पुलिस की प्रारंभिक जांच में इस बात के तथ्य मिले हैं की घटना के वक्त कमरे में किसी महिला की मौजूदगी संभव है, पुलिस टीम इस बिंदु पर जांच आगे बढ़ा रही है। रविवार को सामने आया ब्लाइंड मर्डर केस सोमवार को लगभग स्पष्ट हो चुका है, किसी भी पल सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व वाली एसआईटी मामले का उद्भेदन कर सकती है। बुजुर्ग के थैले से रुपए गायब : मृतक के बेटे विनय सिंह के लिखित शिकायत पर सिटी पुलिस ने सोमवार को अज्ञात के खिलाफ हत्या का प्राथमिकी दर्ज किया है, जिसमें कहा गया है कि उनका भाई मृतक पिता के साथ रहता था, जो पांच मई को बेटे के एडमिशन के लिए नागपुर गया था। उसके मृतक पिता फ्लैट में भाड़ेदारों के बीच अकेले थे, जिनसे उनके मौत की खबर मिली। उनके शरीर का कई हिस्सा किसी वजनदार वस्तु से कुचला हुआ था, उनका मृत शरीर खून से लथपथ बेड पर था, उनका थैला कमरे में फेंका हुआ था, जिसमें अक्सर वो 40 से 50 हजार रुपए रखा करते थे, थैले से गायब था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।