मंजूरा व खुदीबेड़ा में चलेगा बुलडोजर, दंडाधिकारी की हुई प्रतिनियुक्ति
मंजूरा व खुदीबेड़ा में चलेगा बुलडोजर, दंडाधिकारी की हुई प्रतिनियुक्तिमंजूरा व खुदीबेड़ा में चलेगा बुलडोजर, दंडाधिकारी की हुई प्रतिनियुक्तिमंजूरा व खुदीब

कसमार, प्रतिनिधि । बेरमो एसडीओ ने कसमार-बरलंगा भाया नेमरा पथ चौड़ीकरण कार्य के अंतर्गत अधिग्रहित भूमि पर निर्मित संरचनाओं को बलपूर्वक हटाने के लिए दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी है। 14 मई को मंजूरा तथा 16 एवं 20 मई को खुदीबेड़ा में बलपूर्वक संरचनाओं को हटाने के लिए मनरेगा के कनीय अभियंता राजीव रंजन व आशीष कुमार को दंडाधिकारी तथा कसमार सीओ प्रवीण कुमार को वरीय दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके अलावा महिला व पुरुष पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का निर्देश भी दिया गया है। संपूर्ण कार्य के नोडल पदाधिकारी के रूप में बेरमो के कार्यपालक दण्डाधिकारी कुमार कनिष्क मौजूद रहेंगे।
मालूम हो कि कसमार प्रखंड के बगदा, गर्री, खुदीबेड़ा एवं मंजूरा गांव के दर्जनों पंचाटियों ने मुआवजा भुगतान हो जाने तथा स्थानीय प्रशासन के स्तर से बार-बार आग्रह व सूचना के बावजूद अधिग्रहित भूमि पर से अपनी संरचनाओं को नहीं हटाया है। इसके परिणामस्वरूप जिला भूअर्जन पदाधिकारी ने कसमार सीओ को बलपूर्वक संरचनाओं को हटाने का निर्देश दिया है। इसके बाद सीओ ने शनिवार को बेरमो एसडीओ को पत्र लिखकर इस कार्य के लिए दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की मांग की थी। एसडीओ ने मामले में त्वरित कारवाई करते हुए रविवार को प्रतिनियुक्ति कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।