Grand Ritual Ceremony for Shiva Temple Reestablishment in Chandanakiyari तारा मां आश्रम के शिव मंदिर का पुनर्प्रतिष्ठा कलश यात्रा के साथ प्रारंभ , Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsGrand Ritual Ceremony for Shiva Temple Reestablishment in Chandanakiyari

तारा मां आश्रम के शिव मंदिर का पुनर्प्रतिष्ठा कलश यात्रा के साथ प्रारंभ 

तारा मां आश्रम के शिव मंदिर का पुनर्प्रतिष्ठा कलश यात्रा के साथ प्रारंभ तारा मां आश्रम के शिव मंदिर का पुनर्प्रतिष्ठा कलश यात्रा के साथ प्रारंभ तारा म

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 13 May 2025 03:42 AM
share Share
Follow Us on
तारा मां आश्रम के शिव मंदिर का पुनर्प्रतिष्ठा कलश यात्रा के साथ प्रारंभ 

चंदनकियारी, प्रतिनिधि। चंदनकियारी के अमलाबाद गांव स्थित तारा मां आश्रम के शिव मंदिर का पुनर्प्रतिष्ठा अनुष्ठान विधि विधान के साथ संपन्न हुआ। अनुष्ठान का प्रारंभ प्रात: भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। कलश यात्रा में आस पास के गांवों का हजारों श्रद्धालु शामिल हुए । मंदिर प्रांगण से निकाली गई कलश यात्रा केंदुलिया, रोहनियाटांड, अमलाबाद कोलियरी होते दामोदर नदी के काली घाट पहुंची, जहां पंडितों ने पूरे विधि विधान के साथ गंगा पूजन, देव देवी की आह्वान समेत सॉरी विधि संपन्न कराया। 151 महिलाएं व कन्याओं ने कलश में जल भरकर विभिन्न क्षेत्र का भ्रमण करते पुन मंदिर परिसर पहुंची ।

कलश स्थापना के साथ अनुष्ठान प्रारंभ हो गया। इस दौरान हर हर महादेव की जयकारे से गांव भक्तिमय हो गया । हवन पूजन के साथ श्री शिव मंदिर का पूनर्र प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को संपन्न कराया गया । महाआरती में भक्तों की भीड रही । महाप्रसाद का भी वितरण किया गया । रात को भजन कीर्तन का आयोजन किया गया । मंगलवार को रात्रि में छऊ नृत्य का आयोजन किया जाएगा । इस अनुष्ठान में महाल ,नवाडीह, केंदुलिया, रोहनियाटांड, भंडारीबांध ,बीरूबांध ,देवग्राम ,बाउरीडीह ,अमलाबाद कोलियरी ,तिलाटांड समेत दर्जनों गांवों के श्रद्धालु शामिल हुए । अनुष्ठान को सफल बनाने में गांव के सोलह आना कमिटी के सदस्यों की भूमिका रही ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।