Bokaro Police File FIR for Assault and Robbery in Steel Colony धारदार हथियार से जख्मी कर 40 हजार रुपया छीना, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBokaro Police File FIR for Assault and Robbery in Steel Colony

धारदार हथियार से जख्मी कर 40 हजार रुपया छीना

धारदार हथियार से जख्मी कर 40 हजार रुपया छीना धारदार हथियार से जख्मी कर 40 हजार रुपया छीनाधारदार हथियार से जख्मी कर 40 हजार रुपया छीनाधारदार हथियार से

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 13 May 2025 03:41 AM
share Share
Follow Us on
धारदार हथियार से जख्मी कर 40 हजार रुपया छीना

बोकारो, प्रतिनिधि। चास पुलिस ने सोमवार को इस्पात कॉलोनी निवासी संजय ठाकुर के शिकायत पर मारपीट छिनतई का प्राथमिकी दर्ज किया है। मामले में आलोक ठाकुर, अजय ठाकुर, रश्मिता देवी, श्याम नारायण सिंह, बिहार गया वजीरगंज निवासी रविश ठाकुर व छोटू ठाकुर को आरोपी बनाया गया है। सूचक के अनुसार आरोपियों ने तलवार, चाकू व लाठी, डंडा से मारपीट कर जख्मी कर 40 हजार रुपया छीन लिया। चीख पुकार सुनकर जब आसपास के लोग आने लगे, तो सभी मौके से फरार हो गए। सूचक के अनुसार वे 11 मई सुबह करीब 8 बजे काम करने के लिए सेंट्रींग का पटरा आदि लेकर पहुंचा, इस बीच आरोपी हरवे हथियार से लैश होकर काम रुकवाने पहुंच गए।

विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दिया, बचाव में सूचक का बेटा आया, तो तलवार से हमला कर उसका सिर लहूलुहान कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।