नहीं मैच कर रही थी एक्ट्रेस के साथ लंबाई, हीरो को 2 तकियों पर बिठाकर हुआ ये रोमांटिक सीन
जीनत अमान की लंबाई कई एक्टर्स के लिए मुश्किल का सबब बन जाया करती थी। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे एक बार रोमांटिक हीरो के साथ हाइट मैच कराने के लिए डायरेक्टर को मजबूरी में हीरो को तकियों पर बिठाना पड़ा था।

बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस जीनत अमान ने साल 1970 में अपना करियर शुरू किया था और इसके बाद वह करीब-करीब 80 फिल्मों में काम करती नजर आईं। धर्मेंद्र, देव आनंद और अमिताभ बच्चन के साथ उन्हें कई बार देखा गया लेकिन ऋषि कपूर के साथ जीनत सिर्फ एक बार नजर आईं और वो भी एक कव्वाली सॉन्ग में। जीनत अमान की हाइट अच्छी खासी थी और ऋषि कपूर उनके हाइट में कम थे, इसलिए शूटिंग के दौरान जब ऋषि और जीनत का साथ बैठे हुए एक सीन लेना था तो डायरेक्टर ने चिंटू जी (ऋषि कपूर) को पहले एक और फिर दो तकियों के ऊपर बिठा दिया, ताकि हाइट मैच हो सके। यह बात ऋषि कपूर को बहुत बुरी लगी थी।
जीनत को 'लकी तावीज' मानते थे निर्देशक
जीनत अमान ने खुद एक सोशल मीडिया पोस्ट करके अपने और दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर के बारे में यह किस्सा बताया है। जीनत अमान ने अपनी एक इंस्टा पोस्ट में लिखा, "कपूर खानदान के जिन मेल एक्टर्स के साथ मैंने काम किया, उनमें ऋषि के साथ मेरा सबसे कम सोशल और प्रोफेशनल टच रहा। दरअसल हमारे करियर के इतने सालों में वो और मैं केवल एक ही गाने में साथ नजर आए, और वो भी इसलिए क्योंकि डायरेक्टर नासिर हुसैन मुझे उस साल अपने लिए एक 'लकी तावीज' मानते थे। क्यों? क्योंकि उनकी पिछली फिल्म 'यादों की बारात', जिसमें मैंने काम किया था, एक ब्लॉकबस्टर हिट रही थी।"
कई एक्टर्स को होती थी हाइट से परेशानी
एक्ट्रेस ने बताया कि मैं भी उस फिल्म की सक्सेस से बहुत खुश थी और नासिर साहब को 'हम किसी से कम नहीं' में एक स्पेशल अपीयरेंस करने के लिए मना नहीं कर पाई। मेरा किरदार सिर्फ एक कव्वाली सॉन्ग (जो मेरे करियर की इकलौती कव्वाली थी) और चिंटू जी (ऋषि कपूर) के साथ एक रोमांटिक सीन में था। जीनत अमान ने अपनी पोस्ट में लिखा, "जो लोग इस पेज को फॉलो करते हैं, उन्हें पता है कि मेरे को-स्टार्स को अक्सर मेरी लंबाई से परेशानी होती थी। हिंदी सिनेमा (या शायद वर्ल्ड सिनेमा) के सख्त जेंडर नियमों के तहत, एक्ट्रेस का अपने ऑनस्क्रीन प्रेमी से लंबा होना 'आकर्षक' नहीं माना जाता था।"
ऋषि कपूर को बहुत चुभ गई थी यह बात
इसके आगे जीनत अमान ने वो किस्सा सुनाया जब ऋषि कपूर ने जीनत अमान की लंबाई का मजाक उड़ाया था। एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा, "तो हुआ यूं कि चिंटू जी और मैं एक रसेट लेदर के सोफे पर बैठकर फ्लर्ट करने का शॉट दे रहे थे, लेकिन हमारी बैठने की पोजिशन ने हमारी हाइट के फर्क को और भी ज्यादा उभार दिया। नासिर साहब ने चिंटू जी को पहले एक, फिर दो कुशनों पर बिठाया ताकि वो मुझसे लंबे दिखें, और चिंटू जी को यह बात बहुत बुरी लग गई। मुझे लगता है कि इस पूरे सीन में जो हंसी-मजाक है, वो काफी मजेदार है। आखिर, आपमें से किस महिला ने कभी अपने लवर से यह नहीं कहा होगा — जहां चिकनी सूरत देखते हो, फिसल जाते हो।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।