Kangana Ranaut Reacts To PM Modi Address To The Nation Calls Him Great Leader हर सेंस में आप अच्छे लीडर, ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी के संबोधन पर बोलीं कंगना रनौत, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKangana Ranaut Reacts To PM Modi Address To The Nation Calls Him Great Leader

हर सेंस में आप अच्छे लीडर, ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी के संबोधन पर बोलीं कंगना रनौत

कंगना रनौत कई बार पीएम मोदी की तारीफ कर चुकी हैं। अब कंगना ने पीएम मोदी ने जो देश को संबोधित किया था, उस पर रिएक्ट करते हुए उन्हें बेहतरीन लीडर बताया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 09:38 AM
share Share
Follow Us on
हर सेंस में आप अच्छे लीडर, ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी के संबोधन पर बोलीं कंगना रनौत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात को पूरे देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सक्सेस के बारे में बात की और साथ ही पाकिस्तान को चेतावनी भी दी। पीएम मोदी की स्पीच पर कई राजनेता और सेलेब्स ने रिएक्ट किया है। अब कंगना रनौत ने भी पीएम मोदी की तारीफ की है। उन्होंने पीएम मोदी को अच्छा लीडर बताया है।

क्या बोलीं कंगना

कंगना ने लिखा, 'डियर प्राइम मिनिस्टर जी, आपके साहस, बुद्धिमत्ता और देश के प्रति जो कमिटमेंट के साथ हमारा नेतृत्व किया। हर सेंस में आप एक अच्छे लीडर हो।'

पाकिस्तान पर जमकर बरसी थीं कंगना

बता दें कि कंगना उन सेलेब्स में से एक थीं जो भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पर सबसे ज्यादा रिएक्ट कर रही थीं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पाकिस्तान को क्रीपी और आतंकवादियों से भरा बताया था। कंगना ने यह भी कहा था कि पाकिस्तान को वर्ल्ड मैप से हटा देना चाहिए।

प्रोफेशनल लाइफ

कंगना की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म इमरजेंसी में नजर आई थीं जिसमें उन्होंने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था। फिल्म में एक्टिंग करने के अलावा उन्होंने इसे डायरेक्ट भी किया था।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तानी गाने पर नाचने के लिए कंगना रनौत हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले-देशद्रोही

वहीं कंगना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह अब हॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। यह एक हॉरर ड्रामा फिल्म होगी जिसमें उनके साथ टायलर पोसी और स्कार्लेट रोस होंगे। इसके अलावा वह आर माधवन के साथ भी एक फिल्म में नजर आने वाली हैं। हालांकि फिल्म के नाम को लेकर कोई अपडेट नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।