Patna university BN College students bombing from hostel during exam one injured पटना के बीएन कॉलेज में परीक्षा चल रही थी, तभी हॉस्टल से छात्रों ने फेंके बम; एक का सिर खुल गया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna university BN College students bombing from hostel during exam one injured

पटना के बीएन कॉलेज में परीक्षा चल रही थी, तभी हॉस्टल से छात्रों ने फेंके बम; एक का सिर खुल गया

पटना के बिहार नेशनल (बीएन) कॉलेज में परीक्षा के दौरान मंगलवार को बमबाजी में एक छात्र के सिर पर गंभीर चोट आई है। हॉस्टल के छात्रों ने हंगामा कर प्राचार्य के चैंबर की बिजली काट दी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाTue, 13 May 2025 03:26 PM
share Share
Follow Us on
पटना के बीएन कॉलेज में परीक्षा चल रही थी, तभी हॉस्टल से छात्रों ने फेंके बम; एक का सिर खुल गया

बिहार की राजधानी पटना के बीएन कॉलेज में छात्रों के झगड़े में मंगलवार को बमबाजी हो गई। कॉलेज में जब सीआईए की परीक्षा चल रही थी, तभी हॉस्टल की ओर से छात्रों ने बम फेंक दिए। बीएन कॉलेज के प्राचार्य राज किशोर प्रसाद ने दो धमाके होने की पुष्टि की है। बमबाजी में एक छात्र का सिर खुल गया। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दो छात्रों को हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा परीक्षा के बीच में ही क्लासरूम से एक छात्र को अन्य स्टूडेंट्स खींचकर बाहर ले गए, इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

पटना यूनिवर्सिटी के बीएन कॉलेज कैंपस में बमबाजी की घटना मंगलवार दोपहर लगभग 12.45 बजे हुई। छात्रों के आपसी विवाद में बमबाजी की बात बताई जा रही है। कुछ छात्र हॉस्टल में घुस गए और फिर देसी बम बरसाने लगे। इससे कैंपस में दहशत का माहौल हो गया।

प्राचार्य के चैंबर की बिजली काटी

आक्रोशित छात्र कुछ देर बाद सड़क पर उतर आए और हंगामा करते हुए रोड जाम कर दिया। इसके अलावा बीएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो राज किशोर प्रसाद के कार्यालय का भी घेराव किया गया। छात्रों ने उनके चैंबर की बिजली काट दी। बमबाजी में घायल छात्र का नाम सुजीत पांडेय है। वह रोहतास जिले के भालुनी का रहने वाला बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:पटना में बमबाजी से दहला बीएन कॉलेज का छात्रावास, एक जख्मी; बवाल के बाद सड़क जाम

क्लासरूम से छात्र को उठाया

हंगामे के दौरान हॉस्टल के कुछ छात्र परीक्षा हॉल में घुस गए। उन्होंने अर्थशास्त्र के छात्र हर्ष को जबरन उठा लिया। पुलिस हर्ष और रौशन नाम के दो छात्रों को अपने साथ पीहरबोर थाने ले गई। उन्हें फिलहाल थाने में ही रखा गया है।