Tejashwi Yadav opposes BJP Tiranga Yatra says armed forces should not be dragged in politics बीजेपी की तिरंगा यात्रा के विरोध में तेजस्वी, बोले- जवानों को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsTejashwi Yadav opposes BJP Tiranga Yatra says armed forces should not be dragged in politics

बीजेपी की तिरंगा यात्रा के विरोध में तेजस्वी, बोले- जवानों को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के मद्देनजर भाजपा की तिरंगा यात्रा का राजद नेता तेजस्वी यादव ने विरोध किया है और कहा है कि सुरक्षा बलों को कभी भी राजनीति में नहीं घसीटा जाना चाहिए।

Ritesh Verma भाषा, पटनाTue, 13 May 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
बीजेपी की तिरंगा यात्रा के विरोध में तेजस्वी, बोले- जवानों को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा घोषित 10 दिवसीय ‘तिरंगा यात्रा’ को लेकर नाराजगी जताई है और कहा है कि सशस्त्र बलों को कभी भी राजनीति में नहीं घसीटा जाना चाहिए। पूर्व उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें सशस्त्र बलों पर गर्व है, जिन्होंने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया, लेकिन वो श्रेय लेने की राजनीति के खिलाफ हैं। बता दें कि बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देश भर में तिरंगा यात्रा निकालने की घोषणा की है। बिहार में बुधवार से प्रदेश भाजपा इस यात्रा को शुरू करेगी।

तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘मैं सकारात्मक राजनीति में विश्वास करता हूं। मेरा दृढ़ता से मानना है कि सशस्त्र बलों को कभी भी राजनीति में नहीं घसीटा जाना चाहिए। मुझे उन लोगों से कुछ नहीं कहना है जो बिना हिचक सैन्य अभियान की सफलता का श्रेय लेना चाहते हैं।’’ राजद नेता ने कहा, ‘‘मैं अपने बहादुर सैनिकों का हमेशा सम्मान करता हूं। यही कारण है कि मैं संसद के एक विशेष सत्र की मांग कर रहा हूं जहां प्रधानमंत्री सहित सभी सदस्य प्रशंसा में अपनी बात कह सकें।’’

बिहार में बीजेपी की तिरंगा यात्रा कल से, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाएंगे नेता

जब तेजस्वी को बताया गया कि इंडिया अलायंस के प्रमुख सहयोगी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार ने संसद सत्र के बदले सर्वदलीय बैठक का समर्थन किया है तो उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी की राय अलग-अलग है। लेकिन भावना एक ही है- अपने सैनिकों का सम्मान करना।’’

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के उप निरीक्षक मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर सोमवार को जब पटना हवाई अड्डे लाया गया तब यादव श्रद्धांजलि अपर्ति करने के लिए वहां मौजूद थे। यादव ने कहा कि वह जवान के शोक संतप्त परिवार से मिलकर सांत्वना देने के लिए सारण (छपरा) जिले में स्थित उनके पैतृक गांव भी जाएंगे।