Police Crackdown on Wanted Criminals in Sherghati Arrest Warrant and Property Seizure Actions Intensify फरार अभियुक्तों पर कसा शिकंजा, चिपकाए जा रहे इश्तेहार, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsPolice Crackdown on Wanted Criminals in Sherghati Arrest Warrant and Property Seizure Actions Intensify

फरार अभियुक्तों पर कसा शिकंजा, चिपकाए जा रहे इश्तेहार

फरार अभियुक्तों पर कसा शिकंजा, चिपकाए जा रहे इश्तेहार फोटो न्यूज, शेरघाटी के एक गांव में एक अभियुक्त के घर इश्तेहार चिपकाती पुलिस शेरघाटी, निज संवाददा

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 13 May 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
फरार अभियुक्तों पर कसा शिकंजा, चिपकाए जा रहे इश्तेहार

लंबे समय से फरार चल रहे नामजद अपराधियों की खैर नहीं है। शेरघाटी अनुमंडल की पुलिस कानून के रखवालों को चकमा देकर घूम रहे ऐसे अपराधियों के खिलाफ इश्तेहार-कुर्की की कार्रवाई तेजी से कर रही है। शेरघाटी थाने की पुलिस ने चार वांछित अभियुक्तों के घरों पर इश्तेहार चिपकाया है। पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही है। इससे पूर्व गुरुआ, आमस, बांकेबाजार और रौशनगंज थाना क्षेत्र में भी अभियुक्तों के घरों पर इश्तेहार चिपकाने के साथ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गई थी। शेरघाटी के एएसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि अपराध नियंत्रण की कार्रवाई के दौरान लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों की तलाश शुरू की गई है।

पुलिस के लिए चुनौती बने ऐसे अपराधियों के खिलाफ अब कुर्की-जब्ती की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि तमाम थानाध्यक्षों को इश्तेहार और कुर्की जब्ती के वारंट का शीघ्र तामिला करने को कहा गया है। इश्तेहार-कुर्की की कार्रवाई की कई स्तरों पर मॉनिटरिंग भी की जा रही है। शेरघाटी के थानेदार अजीत कुमार के मुताबिक कुछ दिनों के अंदर शेरघाटी थाना क्षेत्र के बनिया बरौन, कूशा और चांपी गांव में चार अलग-अलग अभियुक्तों के घरों पर इश्तेहार चिपकाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इश्तेहार चिपकाए जाने के बावजूद अगर ऐसे अपराधी सरेंडर नहीं करते हैं तो एक निश्चित समयावधि के बाद उनके घरों की कुर्की की जाएगी। पुलिस के ताजा अभियान से फरार अभियुक्तों के बीच हड़कम्प मचा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।