पाकिस्तान टीम के नए हेड कोच का हुआ ऐलान, RCB से रहा कनेक्शन; आखिर कितने साल की हुई डील?
Mike Hesson Pakistan Head Coach: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने माइक हेसन को व्हाइट-बॉल टीम का हेड कोच नियुक्त किया है। हेसन का आरसीबी से कनेक्शन रहा।

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर माइक हेसन पाकिस्तान की व्हाइट-बॉल टीम के नए हेड कोच बन गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को हेसन की नियुक्ति का ऐलान किया। हेसन का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से कनेक्शन रहा। वह आईपीएल में आरसीबी के हेड कोच रह चुके हैं। 50 वर्षीय हेसन फिलहाल पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के मौजूदा चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड के साथ हैं। वह पीएसएल 2025 खत्म होने के अगले दिन (26 मई) टीम के साथ जड़ेंगे।
हेसन ने आकिब जावेद को रिप्लेस किया है, जो पांच महीने तक पाकिस्तान के अंतरिम हेड कोच रहे। उन्होंने गैरी कर्स्टन के दो साल के अचानक इस्तीफा देने के बाद पदभार संभाला था। कर्स्टन का दो साल का कॉन्ट्रैक्ट था लेकिन वह छह महीने में ही पाकिस्तान टीम से अलग हो गए। जावेद को हाई परफॉरमेंस का निदेशक नियुक्त किया गया है। पीसीबी ने हेसन के कॉन्ट्रैक्ट की अवधि का आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया लेकिन ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके साथ दो साल की डील की गई है।
पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा, “मुझे न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कोच माइक हेसन को पाकिस्तान की पुरुष टीम के व्हाइट-बॉल हेड कोच के रूप में नियुक्त करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। माइक अपने साथ अंतरराष्ट्रीय अनुभव का खजाना लेकर आए हैं और प्रतिस्पर्धी टीमों को विकसित करने का उनका शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है। हम पाकिस्तान के व्हाइट-बॉल क्रिकेट के भविष्य को आकार देने में उनकी विशेषज्ञता और नेतृत्व का इंतजार कर रहे हैं। टीम में आपका स्वागत है माइक।”
हेसन का पहला असाइनमेंट बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर पांच मैचों की टी20 सीरीज है। उन्हें 2012 में न्यूजीलैंड का हेड कोच नियुक्त किया गया था। उन्होंने राष्ट्रीय टीम के साथ इस पद पर छह साल का शानदार समय बिताया। हेसन के नेतृत्व में न्यूजीलैंड टीम घरेलू मैदान पर एक प्रभावशाली ताकत बनी और 2015 में अपने पहले वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची। कीवी टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी। हेसन को 2019 में आरसीबी का क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया गय था। वह 2023 में आरसीबी से अलग हुए।