Anupama Spoiler Alert in Hindi Raghav and Anu has Some Old Connection Anupama Spoiler: राघव-अनुपमा का पुराना है कनेक्शन? आर्यन की शादी के लिए वसुंधरा रखेगी शर्त, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Raghav and Anu has Some Old Connection

Anupama Spoiler: राघव-अनुपमा का पुराना है कनेक्शन? आर्यन की शादी के लिए वसुंधरा रखेगी शर्त

Anupama Spoiler Alert: अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वसुंधरा कोठारी माही और आर्यन की शादी को राजी हो जाएंगी, लेकिन वो अनुपमा के सामने यह शर्त रखेगी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 02:04 PM
share Share
Follow Us on
Anupama Spoiler: राघव-अनुपमा का पुराना है कनेक्शन? आर्यन की शादी के लिए वसुंधरा रखेगी शर्त

Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि माही और आर्यन का गुस्ताखी भरा फैसला दोनों परिवारों में भूचाल ला देगा। अनुपमा को जब पता चलेगा कि दोनों बच्चे बिना बड़ों की इजाजत के शादी कर रहे हैं तो वह उन्हें समझाने की लाख कोशिश करेगी, लेकिन बात नहीं बनेगी और दोनों शादी कर लेंगे। इस शादी का सीधा खामियाजा दोनों परिवारों को भुगतना पड़ेगा। शुरू में तो कोठारी परिवार बहुत नाराज होगा लेकिन बाद में वो इस शादी को स्वीकार कर लेंगे।

माही-आर्यन की शादी को मान जाएगी बा

इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक मोटी बा बच्चों को घर से दूर विषम हालातों में नहीं रहने देना चाहेंगी। वह बच्चों को वापस घर ले आने पर राजी हो जाएंगी। कोठारी और शाह परिवार के बीच जबरदस्त बहस होगी लेकिन फाइनली समाज की नजर में सही साबित करने के लिए वसुंधरा कोठारी करेगी कि हम बच्चों को घर ले आने को तैयार हैं, लेकिन उससे पहले बच्चों को दोबारा शादी करनी होगी। मोटी बा कृष्ण कुंज वासियों के सामने शर्त रखेगी कि माही और आर्यन को एक सीधी-साधी और बहुत सिंपल शादी करनी होगी जिसमें कोई ताम-झाम नहीं होगा।

माही चालाकी से करेगी आर्यन को कंट्रोल

कई तरह के लालच लेकर कोठारी निवास में घुसने का प्लान बना चुकी माही इस बात को खारिज कर देगी और आर्यन के दिमाग में जहर घोलना शुरू करेगी। कृष्ण कुंज के और कोठारी मेंशन के सदस्यों में इस बात पर मिली जुली राय होगी। कोई इस बिना किसी महंगे खर्चे वाली शादी पर राजी होगी तो कोई इसे सिरे से खारिज कर देगा। ऐसे में क्या पराग और वसुंधरा कोठारी आलीशान अंदाज में एक सामान्य शादी के लिए राजी होंगे या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा।

राघव और अनुपमा का पुराना है कनेक्शन?

उधर राही अपनी मां और राघव के बीच कुछ अजीब सा कनेक्शन फील करेगी। वह ध्यान देगी कि अनुपमा और राघव इशारों-इशारों में बातें करने लगे हैं और कई ऐसी बातें साझा करते हैं जो किसी और को नहीं पता होती हैं। राही अपनी मां और राघव की जासूसी करने का फैसला लेगी। इससे जो उसके सामने आएगा उससे राही को शक होगा कि शायद राघव और अनुपमा एक-दूसरे को पहले से जानते हैं। अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को अनुपमा से जुड़े कई शॉकिंग ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।