When Sushmita Sen Walked Out Of Set After Mithun Chakraborty Allegedly Touched Her Inappropriately During A Movie इंटीमेट सीन शूट करते हुए सुष्मिता के साथ 25 साल बड़े एक्टर ने की थी गलत हरकत, एक्ट्रेस ने फिर…
Hindi Newsफोटोमनोरंजनइंटीमेट सीन शूट करते हुए सुष्मिता के साथ 25 साल बड़े एक्टर ने की थी गलत हरकत, एक्ट्रेस ने फिर…

इंटीमेट सीन शूट करते हुए सुष्मिता के साथ 25 साल बड़े एक्टर ने की थी गलत हरकत, एक्ट्रेस ने फिर…

सुष्मिता सेन ने एक बार फिल्म चिंगारी में काम किया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस का एक इंटीमेट सीन था। हालांकि इस सीन के दौरान कुछ ऐसा हुआ था कि एक्ट्रेस आज तक वह किस्सा नहीं भूल पाई हैं।

Sushmeeta SemwalTue, 13 May 2025 03:17 PM
1/8

सुष्मिता सेन

कई बार फिल्मों में ऐसे सीन आ जाते हैं जिन्हें शूट करते हुए एक्टर्स अनकम्फर्टेबल हो जाते हैं खासकर फीमेल एक्ट्रेसेस। कई ऐसे किस्से आए हैं जहां एक्टर्स के इंटीमेट सीन शूट करते हुए कंट्रोल खो देते हैं या फिर सामने वाली एक्ट्रेस अनकम्फर्टेबल हो जाती हैं। आज हम ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं और वह हैं सुष्मिता सेन।

2/8

सुष्मिता-मिथुन की फिल्म

सुष्मिता सेन की साल 2006 में उनकी एक फिल्म आई थी, जिसका नाम 'चिंगारी' था। इस फिल्म में सुष्मिता और मिथुन चक्रवर्ती के बीच काफी विवाद हुआ, जो लंबे समय तक सुर्खियों में रहा। एक अंतरंग सीन की शूटिंग को लेकर एक्ट्रेस ने मिथुन पर गुस्सा हो गई थीं और गलत तरीके का व्यवहार का आरोप लगा दिया था।

3/8

गलत तरीके से छुआ

सुष्मिता ने कहा था कि इंटीमेट सीन की शूटिंग करते समय मिथुन ने उन्हें गलत तरीके से छुआ। इससे वह काफी डिस्टर्ब हो गई थीं।

4/8

डायरेक्टर ने बताया था

डायरेक्टर कल्पना लाजमी ने भी यह माना है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सुष्मिता और मिथुन चक्रवर्ती के बीच काफी तनाव बढ़ गया था। वह सुष्मिता की कमांडिंग परफॉर्मेंस की वजह से काफी हैरान रह गए थे। इससे दोनों के बीच विवाद पैदा हो गया। मिथुन के फ्रस्ट्रेशन का खामियाजा कल्पना को उठाना पड़ा था।

5/8

सेट से चली गई थीं

एक सीन के दौरान तो सुष्मिता शूटिंग के बीच ही सेट से चली गई थीं। जिस तरह का सीन था, उसको लेकर वह खुद को अन्कर्फेटेबल महसूस कर रही थीं। इसकी शिकायत उन्होंने कल्पना से भी की। हालांकि, उस समय डायरेक्टर कल्पना ने एक्ट्रेस से बताया कि यह सिर्फ एक गलतफहमी है।

6/8

बाद में मामला सुलझा

बाद में सुष्मिता को भी यह महसूस हुआ कि उन्होंने जरूरत से ज्यादा रिएक्ट कर दिया, जिसके बाद उन्होंने एक्टर के साथ निजी तौर पर पूरा मामला सुलझा लिया। हालांकि, इस मामले को सार्वजनिक तौर पर किसी ने कन्फर्म नहीं किया था।

7/8

सुष्मिता पर लंबे समय तक रहा असर

चिंगारी को लेकर किए गए इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर कल्पना ने मिथुन को लेकर काफी तारीफ भी की थी, लेकिन बाद में रिश्ता खराब हो गया। उन्हें एक्टर के साथ आगे काम करने में कई मुश्किलें भी आईं। वहीं, फिल्म को लेकर सुष्मिता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद भी उनके ऊपर इसका असर लंबे समय तक रहा था। उन्होंने इसमें एक सेक्स वर्कर का रोल निभाया था।

8/8

प्रोफेशनल लाइफ

सुष्मिता की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट वेब सीरीज ताली में नजर आई थीं। इसमें सुष्मिता ने ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट का किरदार निभाया था और उनके काम को काफी पसंद किया गया था। हालांकि सुष्मिता ने अभी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की है।