मेरे डैड बेबो के साथ ज्यादा खुश हैं…इब्राहिम ने पेरेंट्स के तलाक पर की बात, तैमूर और जेह पर भी बोले
इब्राहिम अली खान फिल्मी दुनिया के रंग-ढंग से वाकिफ हो रहे हैं। इस बीच मीडिया से बातचीत में वह अपने बचपन की यादें भी साझा कर रहे हैं। एक रीसेंट इंटरव्यू में उन्होंने अपने पेरेंट्स के तलाक पर बात की।

अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान फिल्मी दुनिया में कदम रख चुके हैं। उनकी परवरिश सिंगल मदर ने की है। वह करीब चार साल के थे तो उनके पेरेंट्स अलग हो गए थे। सैफ और अमृता के तलाक से जुड़ीं काफी नेगेटिव खबरें सुर्खियां बनती रही हैं। हालांकि इब्राहिम का कहना है कि दोनों ने ध्यान रखा कि घर टूटने का असर उन पर न पड़े। सैफ के बड़े बेटे ने बताया कि उनके पिता करीना के साथ खुश हैं और सब कुछ ठीक है।
नहीं देखा चिल्लाते
राजीव मसंद के साथ बातचीत में इब्राहिम ने अपने मां-बाप के अलग होने पर बात की। इब्राहिम ने यह भी बताया कि उनके पेरेंट्स ने इसे अच्छी तरह डील किया ताकि बच्चों पर असर न आए। वह बताते हैं, 'मैं चार या पांच साल का था तो मुझे ज्यादा याद नहीं है। सारा के लिए चीजें शायद अलग होंगी क्योंकि वह मुझसे बड़ी हैं। मेरे मॉम और डैड ने इसमें कसर नहीं छोड़ी कि घर टूटने का दर्द मुझ तक ना आए। मैंने कभी नहीं देखा कि दोनों ने एक-दूसरे पर आपा खोया हो। बस कुछ चीजें होनी ही होती हैं।'
अब खुश हैं पिता
इब्राहिम को लगता है कि उनके पिता अब ज्यादा खुश हैं। वह बोलत हैं, 'मेरे डैड बेबो के साथ ज्यादा खुश हैं। मुझे दो हैंडसम और शैतान भाई मिल गए हैं। मेरी मॉम दुनिया की सबसे अच्छी मां हैं। वह मेरा बहुत ध्यान रखती हैं और मैं उनके साथ रहता हूं। सब बढ़िया है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।