जब अनिल कपूर ने होटल के स्टाफ को डराया, पूरी 17 रातों तक चली थी इस गाने की शूटिंग
Anil Kapoor: अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर कई कमाल की हिट फिल्में दी हैं, लेकिन क्या आप सॉन्ग के बारे में जानते हैं जिसकी शूटिंग 17 रातों तक चली थी।

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही है। दोनों एक्टर्स 'राम लखन', 'परिंदा', 'किशन कन्हैया', 'जीवन एक संघर्ष' और 'बेटा' जैसी फिल्मों में दोनों साथ नजर आ चुके हैं। लेकिन क्या आप उस फिल्म के बारे में जानते हैं जिसमें माधुरी दीक्षित को लेकर अनिल कपूर श्योर नहीं थे। दरअसल माधुरी तब इंडस्ट्री में नई-नई थीं, लिहाजा अनिल कपूर को भी उन पर शक था। इसी फिल्म का एक गाना था जो सुपरहिट हो गया, और आज तक सुना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सॉन्ग की शूटिंग कैसे हुई थी?
कैसे हुई थी इस गाने की शूटिंग
हम बात कर रहे हैं अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'तेजाब' के गाने 'सो गया ये जहां' के बारे में। जिसका ज्यादातर हिस्सा चलती कार में शूट किया गया है। क्योंकि मेकर्स को खाली सड़कें और अच्छी लाइटिंग वाली कमाल की लोकेशन्स चाहिए थीं, इसलिए मेकर्स ने इस गाने पर काफी मेहनत की। देखने में भले ही इस गाने से बहुत स्मूध फील आता हो, लेकिन कम लोग जानते हैं कि यह गाना 3 अलग-अलग शहरों में शूट किया गया था। इतना ही नहीं, सिर्फ इस गाने की शूटिंग में मेकर्स ने 17 रातें काली की थीं।
मेकअप के साथ होटल पहुंचा क्रू
अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित के अलावा बाकी का क्रू भी हर रात निकलता और अगली सुबह होने तक शूटिंग चलती रहती। एक रोज जब मेकर्स पूरी कास्ट और क्रू के साथ शूटिंग कर रहे थे तो अनिल कपूर और उनकी टीम ने एक होटल के स्टाफ को डरा दिया। दरअसल जैसा उनका इस गाने की शूटिंग के दौरान लुक है। सभी लोगों का मेकअप इस तरह का किया गया था जैसे उन्हें गंभीर चोटें लगी हैं और खून बह रहा है। अनिल कपूर और बाकी क्रू इसी हालत में आराम करने एक होटल में जा पहुंचे।
स्टाफ को हो गई अनिल की फिक्र
होटल का स्टाफ उनकी हालत देखकर सोच में पड़ गया और उन सभी से पूछा गया कि वो ठीक तो हैं। अनिल कपूर और टीम के तसल्ली देने और पक्का कराने के बाद कि यह सिर्फ मेकअप है, पूरा कास्ट और क्रू आराम करने के लिए इस होटल में ठहरा। कम लोग जानते हैं कि इसी फिल्म के कुछ सीन्स में सुपरस्टार शाहरुख खान का बंगला 'मन्नत' दिखाया गया है। हालांकि फिल्म में इसे अनुपम खेर के घर के तौर पर दिखाया गया है। बात गानों की करें तो 'सो गया ये जहां' के अलावा 'एक दो तीन' भी एक सुपरहिट सॉन्ग साबित हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।