आरआरसी सेंटर बेमकसद, कैसे दूर होगी गांव की गंदगी
Fatehpur News - -सड़कों में फैले कूड़ा करकट से गंदगी का अंबार -सड़कों में फैले कूड़ा करकट से गंदगी का अंबार -सड़कों में फैले कूड़ा करकट से गंदगी का अंबार

फतेहपुर। गांव को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाने में आरआरसी सेंटर से लेकर अनेक कदम उठाए गए। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। कूड़ा एकत्र करने के लिए रखी गई डस्टबिन और सड़कों में फैली गंदगी हकीकत को बयां कर रही हैं। तमाम स्थानों में कई दिनों से फैले कूड़ा कचरा से उठने वाली दुर्गंध के बीच ग्रामीण नाक दबा कर निकलने को मजबूर हो रहे है। वहीं गंदगी से संक्रामक बीमारियों का भी अंदेशा बना हुआ है। जनपद की 13 ब्लॉकों के 816 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 542 स्थानों पर आरआरसी सेंटर व नाडेप कंपोस्ट का निर्माण कराकर गांव को साफ सुथरा बनाने की ओर कदम बढ़ाया गया था।
साथ ही डस्टबिन, ई रिक्शा से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन और जागरूकता का भी प्लान बनाया लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। ग्रामीण तो कुछ हद तक जागरूक हो गए लेकिन जिम्मेदार अपनी जिम्मेवारी भूल गए। गांव की प्रमुख सड़कों के किनारें कूड़ा कचरा, बजबजा रही नालियों की दुर्गंध बदबू से जीना दुश्वार है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि आरआरसी सेंटर से चंद कदम तक में कुंतलों कचरा फैला पड़ा है। तेलियानी ब्लॉक में बने आरआरसी सेंटर के आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है। कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था होने के बावजूद फैली गंदगी जिम्मेदारों की करतूत उजागर कर रही है। यही हाल मलवां ब्लॉक के दरवेशाबाद का है, जहां पर कूड़ा कचरा के लिए सड़क किनारे लगे डस्टबिन का समय से कूड़ा न हटाने पर गंदगी का अंबार लगा है। जबकि सामने प्राचीन मंदिर होने के बाद भी इस ओर गौर नहीं किया जाता। जिससे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भी समस्या होती है। गांव को स्वच्छ बनाने के लिए आरआरसी सेंटरों का संचालन शुरू है। खामियां मिलने पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिन स्थानों में गड़बडी मिली है इसकी जांच कराई जाएगी। साथ ही टीम को लगाकर अव्यवस्थाओं को सुधारा जाएगा। ताकि ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। -उपेन्द्र राज सिंह, डीपीआरओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।