BSP Holds Strategy Meeting in Bihar Leaders Discuss Election Plans and Organizational Strength बसपा की बैठक में परिवर्तन की हुंकार, 243 सीटों पर लड़ेगी पार्टी, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsBSP Holds Strategy Meeting in Bihar Leaders Discuss Election Plans and Organizational Strength

बसपा की बैठक में परिवर्तन की हुंकार, 243 सीटों पर लड़ेगी पार्टी

फोटो- 12 मई एयूआर 1 में आयोजित बैठक में उपस्थित लोग बारुण। बारुण के गौतम बुद्ध भवन में सोमवार को बहुजन समाज पार्टी की नवीन

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादMon, 12 May 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
बसपा की बैठक में परिवर्तन की हुंकार, 243 सीटों पर लड़ेगी पार्टी

बारुण के गौतम बुद्ध भवन में सोमवार को बहुजन समाज पार्टी की नवीनगर विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक हुई। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय, प्रांतीय और स्थानीय नेताओं ने शिरकत की। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद व बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक रामजी गौतम थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार और उमा शंकर गौतम उपस्थित रहे। अध्यक्षता बीरेंद्र राम ने की और मंच संचालन रामएकबाल राम ने किया। अनिल ने अपने कहा कि बिहार परिवर्तन की राह पर है। बसपा अब केवल विकल्प नहीं, बल्कि सत्ता की मजबूत दावेदार है। जनता डबल इंजन सरकार को उखाड़ फेंकेगी। रामजी गौतम ने कहा कि बसपा बिहार की सभी 243 सीटों पर पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी।

हमें न गठबंधन की जरूरत है, न बैसाखी की। हमारी ताकत हमारा समाज और हमारी जमीन है। जो दल हम पर समीकरण बिगाड़ने का आरोप लगाते हैं, वे अकेले लड़कर देख लें। वक्ताओं ने बहुजन समाज के संगठनात्मक विस्तार और वंचित तबकों को मुख्यधारा में लाने की प्रतिबद्धता दोहराई। यह बैठक बसपा की चुनावी रणनीति और संगठनात्मक मजबूती का स्पष्ट संदेश दे गई। इस मौके पर राम एकबाल राम, मनोज राम, प्रेमचंद राम, संजय मंडल और पवन आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।