झरिया के एक ही परिवार 14 घायलों का अस्पताल में चल रहा है इलाज
झरिया प्रतिनिधिझरिया प्रतिनिधि झरिया चार नंबर सब्जी बागान के रहने वाले एक ही परिवार के ऑटो चालक सहित 14 लोगों की सड़क हादसे में घायलों का इलाज धनबाद म

झरिया। झरिया चार नंबर सब्जी बागान के रहने वाले एक ही परिवार के ऑटो चालक सहित 14 लोगों की सड़क हादसे में घायलों का इलाज धनबाद में चल रहा है। घायलों में छोटे बच्चे सहित बुजुर्ग शामिल है। चिकित्सक ने घायलों में करीना कुमारी को इलाज के बाद छोड़ दिया है। बाकी सभी का इलाज धनबाद एसएनएमएमसीएच में अभी भी चल रहा है। वही झरिया सब्जी बागान में हालचाल पूछने के लिए परिजनो का आना जाना जारी है। बताते चले की रविवार झरिया सब्जी बागान के एक ही परिवार के 12 लोग अपनी बेटी के घर बिरनी के बिराजपुर लक्ष्मण राम के घर मूंह जुठी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
गिरिडीह के बिरनी प्रखंड के सरिया-धनवार मुख्य मार्ग के जीतकुंडी पुल के समीप दो ऑटो के आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमे चालक सहित 14 लोग घायल हो गए थे। घायलों को स्थानीय लोगों ने गिरिडीह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया। चालक व बुजुर्ग का इलाज गिरिडीह में चल रहा है। बाकी 12 घायलों को धनबाद एसएनएमएमसीएच रेफेर कर दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।