Vaishya Bharatiya Sudi Samaj Announces New Leadership and Trust Initiatives in Darbhanga उमेश बने समाज के दरभंगा जिलाध्यक्ष, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsVaishya Bharatiya Sudi Samaj Announces New Leadership and Trust Initiatives in Darbhanga

उमेश बने समाज के दरभंगा जिलाध्यक्ष

दरभंगा में वैश्य भारतीय सूड़ी समाज की बैठक हुई, जिसमें मनोज पूर्वे की अध्यक्षता में नए जिला अध्यक्ष उमेश राउत और बिहार संयोजक चितरंजन महतो की नियुक्ति की गई। ट्रस्ट शिक्षा, स्वास्थ्य और वैवाहिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 13 May 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
उमेश बने समाज के दरभंगा जिलाध्यक्ष

दरभंगा। वैश्य भारतीय सूड़ी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज पूर्वे की अध्यक्षता में बैठक की गयी। इसमें समाज के दरभंगा जिला अध्यक्ष उमेश राउत एवं बिहार प्रदेश संयोजक चितरंजन महतो को बनाये जाने की घोषणा की गयी। राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज पूर्वे ने कहा कि यह ट्रस्ट शिक्षा, स्वास्थ्य व वैवाहिक गतिविधियों के लिए काम करेगा। गंभीर बीमारी की स्थिति में समाज के कमजोर व्यक्ति को ट्रस्ट से आर्थिक मदद दी जाएगी। नए जिला अध्यक्ष उमेश राउत ने कहा कि हमारी संस्था गैर राजनीतिक तरीके से समाज के लिए काम करेगी। बिहार संयोजक चितरंजन महतो ने कहा कि ट्रस्ट अब बिहार के साथ दरभंगा में भी समाज के लिए विशेष प्रयास करेगी।

पुष्पम नारायण ने कहा कि समाज की महिलाओं की शिक्षा के लिए मदद की जाएगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पुष्पम नारायण, जितेंद्र कुमार, अशोक नायक, रमेश रंजन कुमार, राजीव पूर्वे, माधव, राजेश महासेठ, शशि खरगा, ललित पूर्वे, डॉ. राजीव राउत, नीलांबर महथा, इशू, प्रहलाद महतो, सुनील पूर्वे आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।